लाइव अपडेट
अभिषेक बनर्जी ने एससी और एसटी लोगों के लिए शुरु किया ‘तपशिलि संगलप’
केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पेश किए जाने के बाद बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल ने अपना जवाबी कार्यक्रम शुरू किया . तृणमूल को लगता है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लाकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बंगाल के मतुआ और शरणार्थी वोट बैंक को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. मंगलवार को बंगाल के सभी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों तक पहुंचने और सीएए के बारे में अपनी शिकायतें बताने का कार्यक्रम शुरू किया. जिसका नाम दिया गया है ‘तपशिलि संगलाप’. अभिषेक बनर्जी ने आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है
विषाक्त फल खाकर 20 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
बीरभूम, मुकेश तिवारी : जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के रदीपुर ग्राम में बादाम समझ कर विषाक्त फल खा लेने से 20 लोग बीमार पड़ गये. इन सबको कै व दस्त होने लगा. इन लोगों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद उक्त गांव के लोगों में अफरा-तफरी है. बताया गया है कि सोमवार शाम को ईंटभट्ठा से काम कर घर लौटते समय जंगल में काठ बादाम समझ कर इन लोगों ने विषाक्त फल खा लिया. उसके बाद गांव के करीब 20 लोगों को उल्टी व दस्त होने लगे. ऐसे लक्षणों के साथ 20 लोगों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने जिस फल को खाया था, उसे डॉक्टरों को दिखाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह जंगली जहरीला फल है, जिसके सेवन से लोगों को फूड पॉयजन हो गया. सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है.
बेकाबू डंपर व टोटो में भिड़ंत, सात सवार लोगों की मौत
मंगलवार को सुबह पश्चिम बंगाल के हुगली के गुड़ाप थाना क्षेत्र के कंसाईपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज गति से आ रहे डंपर व टोटो के बीच भिड़ंत हो गयी. इससे टोटो में सवार एक शिशु समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बुरी तरह घायल सातों लोगों को नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. इस बीच, घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. बर्दवान हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने एक शिशु समेत सात लोगों को मृत घोषित कर दिया.
हाईकाेर्ट ने राशन घोटाला मामले में शाहजहां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
सीबीआई सूत्रों का दावा 56 दिनों तक लापता रहने के दौरान पूर्व तृणमूल नेता शेख शहजहां ने संदेशखाली के ही विभिन्न इलाकों में छिपकर काटे दिन. हाईकाेर्ट ने राशन घोटाला मामले में शाहजहां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होनेवाली बसों के किराये में सरकार ने की 10 प्रतिशत की वृद्धि
लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. चुनाव में बड़ी संख्या में निजी बस, मिनी बस और काफी संख्या में निजी कार का उपयोग किया जाता है. चुनाव की तिथि के ऐलान के पहले राज्य सरकार (State government) ने लोकसभा चुनाव के लिए निजी व मिनी बसों को किराये पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार परिवहन मलिकों को उनके वाहनों के एवज में सरकार की तरफ से मिलने वाले किराये में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.
सियालदह डिवीजन में 143 लोकल ट्रेनें रहेगी रद्द
सियालदह डिवीजन में इंटरलॉकिंग कार्य (interlocking Function) को लेकर 16 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से 18 मार्च शाम 4:00 बजे तक दमदम रुट पर 143 लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक दमदम स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इसलिए 52 घंटे तक काम चलेगा. जिसके चलते यह ट्रेन रद्द कर दी गई है. बारासात, बनगांव शाखा की ट्रेनें दमदम छावनी तक चलेंगी. इसके अलावा बैरकपुर, नैहाटी शाखा पर ट्रेनों की संख्या भी कम कर दी गयी है. रेल यात्रियों की असुविधा को लेकर पूर्व रेलवे ने राज्य परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसें चलाने के लिए आवेदन दिया है.
पोर्टल पर जाकर अगर आपने किया आवेदन तो नागरिकता होगी रद्द : ममता बनर्जी
सीएए लागू होने के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है. मामला सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है. हमेशा की तरह बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) ने सीएए के विरोध में सुर बुलंद कर दिए हैं. उन्होंने हाबरा में बैठक से कहा, इसका कोई आधार नहीं है, चुनाव से पहले खेल चल रहा है. 2019 में असम में एनआरसी के नाम पर 19 लाख में से 13 लाख बंगाली हिंदू को लिस्ट से हटा दिया गया था, कई लोगों ने आत्महत्या की थी. मैं पूछती हूं, अगर वे लोग दर्खास्त करेंगे तो क्या उन्हें नागरिकता मिलेगी?
भाजपा उम्मीदवार प्रिया साहा के खिलाफ इलाके में लगे पोस्टर
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर लोकसभा सीट (lok sabha seat) के लिए भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा के खिलाफ मंगलवार को बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के किरनाहार में मिले पोस्टर के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है. भाजपा प्रार्थी के खिलाफ मिले पोस्टर को लेकर पार्टी के अंदर मौजूद अंतरकलह भी साफ सामने देखने को मिलने रहा है. आज सुबह भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा के खिलाफ कई पोस्टर देखने को मिला. एक पोस्टर में लिखा है की ’प्रिया साहा को हटाओ बीजेपी को बचाव ’ वही एक पोस्टर में लिखा है की ’प्रिया साहा को बीजेपी प्रार्थी नहीं मानते है और ना मानेंगे’ किरनाहार बाजार में मिले इन पोस्टरों को देख प्रिया साहा के समर्थको में घोर नाराजगी देखी जा रही है.
टिकट न मिलने का गुस्सा, अर्जुन सिंह ने छोड़ा तृणमूल
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बैरकपुर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए तृणमूल उम्मीदवार के रूप में पार्थ भौमिक के नाम की घोषणा के बाद से यहां की राजनीति गरमा गयी है. बैरकपुर के 'बाहुबली' सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल छोड़ दिया है. उन्होंने मंगलवार को अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तृणमूल पार्टी पर कई आरोप लगाया है. उन्होंने अहंकार भरे स्वर में कहा, ''जमीनी स्तर पर मुझे कोई नहीं चाहता. उन्हें टीम में बुलाया गया और अपमानित किया गया. मैंने डेढ़ साल बर्बाद कर दिया. मैंने क्या कहा? मैं बैरकपुर में लड़ना चाहता था.
भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली का आज पूर्वी मेदिनीपुर दौरा
भाजपा में शामिल में होने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का आज पूर्वी मेदिनीपुर दौरा. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी रहेंगे साथ. पूर्व जस्टिस के तमलुक से लोकसभा चुनाव लड़ने की है सम्भावना.