12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal Breaking News : शेख शाहजहां को आज 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का बशीरहाट कोर्ट में आवेदन कर सकती है सीबीआई

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

नौशाद सिद्दीकी डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं चुनाव

पश्चिम बंगाल में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी (nawsad siddique) डायमंड हार्बर में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. दरअसल,आईएसएफ उस सेंटर में उम्मीदवार नहीं देगी. वामपंथियों के साथ चर्चा के बाद, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा के राज्य नेतृत्व ने डायमंड हार्बर केंद्र को सीपीएम के लिए छोड़ने का फैसला किया है.

अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र को दी चुनौती, कहा- तृणमूल को गलत साबित करने के लिए श्वेत पत्र जारी करे

पश्चिम बंगाल के तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (ABhishek Banerjee) ने गुरुवार से जिले में चुनावी रैली शुरू कर दी है. अभिषेक ने पहली बैठक में बीजेपी प्रतिनिधि को जलपाईगुड़ी लोकसभा के मैनागुड़ी मैदान में आने का आह्वान किया. हालांकि, बीजेपी ने जानकारी दी है कि उनकी ओर से वहां कोई नहीं जा रहा है. इसके बाद उन्होंने बैठक में खड़े होकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा दो मंच रखने के बावजूद बीजेपी से कोई नहीं आया. क्यों, उन्होंने ये सवाल भी उठाया. उन्होंने लोगों से अपील की, धर्म के आधार पर वोट न करें. अधिकारों को पहले रखें और मतदान करें.

सियालदह व पुरी के लिए चलेंगी होली विशेष ट्रेनें

आसनसोल. रंगों के त्योहर होली पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने सियालदह और पुरी के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस आशय पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 28 मार्च को 03103 सियालदह-पुरी होली विशेष (01 ट्रिप) सियालदह से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.35 बजे पुरी पहुंचेगी और 29 मार्च को 03104 पुरी -सियालदह होली विशेष (01 ट्रिप) पुरी से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.00 बजे सियालदह पहुंचेगी. इन होली विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे. ये विशेष ट्रेनें शुरू करने से भारी संख्या में बर्थ का सृजन होगा, जिससे होली के दौरान यात्रियों की भारी संख्या के समायोजन में सहूलियत होगी.

सियालदह व पुरी के लिए चलेंगी होली विशेष ट्रेनेंआसनसोल. रंगों के त्योहर होली पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने सियालदह और पुरी के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस आशय पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 28 मार्च को 03103 सियालदह-पुरी होली विशेष (01 ट्रिप) सियालदह से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.35 बजे पुरी पहुंचेगी और 29 मार्च को 03104 पुरी -सियालदह होली विशेष (01 ट्रिप) पुरी से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.00 बजे सियालदह पहुंचेगी. इन होली विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे. ये विशेष ट्रेनें शुरू करने से भारी संख्या में बर्थ का सृजन होगा, जिससे होली के दौरान यात्रियों की भारी संख्या के समायोजन में सहूलियत होगी.

सिउड़ी के गांव में घर से लाखों की चोरी

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के कुखुडीह गांव के एक बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी कर ली गयी. घर में किसी के नहीं होने का लाभ उठा कर चोरों ने पहले गेट का ताला तोड़ा और फिर अंदर जाकर दो अलमारियों से लाखों रुपये मोल के जेवरात और 20 हजार नगद समेत कई कीमती सामान चुरा ले गये. घटना का गुरुवार सुबह पता चलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. इस बाबत शिकायत के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

प्रार्थी घोषणा काे लेकर सीपीएम और कांग्रेस पीछे, एसयूसीआई जल्द करेगी घोषणा

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा 2024 (Lok Sabha 2024) की घोषणा अबतक नहीं किए जाने के बावजूद राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने अपने 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है वही भाजपा ने सबसे पहले इस बार राज्य में 20 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. लेकिन मुख्य पार्टी सीपीएम और कांग्रेस के गतबंधन को लेकर अबतक आपसी तालमेल नहीं बैठने से इन दोनों पार्टियों ने अबतक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नही की है. लेकिन एक और पार्टी एसयूसीआई जल्द ही 42 सीटों पर अपने प्रार्थी को उतारने की तैयारी में जुट गया है. बताया जाता है की तृणमूल कांग्रेस ने बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद, पूर्व बर्दवान जिले से डॉक्टर शर्मिला सरकार, बीरभूम जिले के दो सीटों बीरभूम से शताब्दी राय और बोलपुर सीट से पुनः सांसद असित कुमार माल को प्रार्थी घोषित किया है. वही भाजपा बोलपुर सीट से प्रिया साहा को के नाम की घोषणा की है.

जंगीपुर में हिंसामुक्त निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद में विपक्षी दल

जंगीपुर में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर विपक्षी दल आशंकित हैं. कहा जा सकता है कि आतंकित भी हैं. चुनाव आयोग से नोडल ऑफिसर लगाने की मांग की गयी है. कांग्रेस, माकपा व भाजपा का आरोप है कि पूर्व में केंद्रीय बलों के वहां आने पर भी जिला प्रशासन की ओर से जवानों को बैठा कर रखा जाता है या फिर जहां जाना चाहिए, वहां न भेज कर अन्यत्र भेज दिया जाता है. इसलिए हर पुलिस जिले में केंद्रीय स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की मांग विपक्षी दलों की ओर से की जा रही है.

बीजेपी में शामिल हो रहे हैं अर्जुन सिंह

पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने आखिरकार अपने बारे में चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन साथ ही अर्जुन ने कहा कि वह अकेले नहीं हैं, उनके साथ एक और तृणमूल नेता बीजेपी में शामिल होंगे. अर्जुन सिंह ने कहा, बैरकपुर में भी हजारों लोग भाजपा में शामिल होंगे. 10 मार्च को ब्रिगेड में तृणमूल उम्मीदवारों की सूची घोषित होने के बाद ही अर्जुन सिंह ने पार्टी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था. बाद में उनके दफ्तर से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें हटाकर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई.

शेख शाहजहां को आज 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का आवेदन कर सकती है सीबीआई

संदेशखाली कांड के आरोपी शेख शाहजहां को आज 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का बशीरहाट कोर्ट में आवेदन कर सकती है सीबीआई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें