लाइव अपडेट
डोमजूर में युवती ने ब्रिज से नीचे कूदकर की खुदकुशी
डोमजूर थाना अंतर्गत सलप इलाके के मंडलपाड़ा में एक युवती ने ब्रिज से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतका की शिनाख्त पूजा अढ्ढो (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, घर में आर्थिक तंगी और शादी नहीं होने की वजह से वह परेशान थी. गुरुवार सुबह वह घर से निकल कर सलप ब्रिज पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी. उसे गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी.
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सिद्धपुर बागडिहा गांव बम विस्फोट से थर्राया
जामुड़िया,राम कुमार : जामुड़िया थाना क्षेत्र के सिद्धपुर बागडिहा गांव में एक घर में विस्फोट की घटना के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले इस ब्लास्ट से आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का जामुड़िया थर्रा उठा. भाजपा का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता के घर पर बम विस्फोट हुआ है. इसकी ईडी, एनआईए से जांच कराई जाए. वहीं तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भाजपा पर निशाना साधा है चुनाव और रामनवमी में अशांति फैलाने की साजिश भाजपा द्वारा की गई थी. भाजपा बात-बात पर सीबीआई जांच की बात करती है, इस मामले की भी जांच ईडी या सीबीएसई कराई जाए. दूसरी तरफ भाजपा नेता संतोश सिंह ने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. यह तृणमूल का काम है और भाजपा कर्मी को फंसाने की साजिश है.
बंगाल में गर्मी का कहर जारी, बारिश की संभावना नहीं
पश्चिम बंगाल में गर्मी (Summer) का कहर जारी है. बल्कि सप्ताह के अंत में गर्मी और भी भयावह रूप लेने वाली है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में गर्मी जारी रहेगी. कोलकाता में भी लू का खतरा है. अत्यधिक गर्म और असुविधाजनक मौसम जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में गर्मी की स्थिति धीरे-धीरे बढ़ेगी. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जब तक जरुरी न हो धूप में न निकलें. हालांकि, उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों में बारिश जारी रहेगी. उत्तर बंगाल के निम्नलिखित तीन जिलों में भी गर्म और असुविधाजनक मौसम का अनुभव होगा.
अचानक सड़क पर खड़ी कार में लगी भयावह आग
पश्चिम बंगाल के चांदनी चौक में अचानक सड़क किनारे खड़ी एक कार (Car) में आग लग गई. इसके बाद आग की लपटें अचानक बढ़ने लगी और बंगाल में खड़ी कार में लग गई. अचानक आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. यह घटना गुरुवार दोपहर शहर के चांदनी चौक इलाके में हुई.स्थानीय निवासियों और ड्राइवरों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की. बाद में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन विभाग की ओर से अभी तक आग लगने का कारण नहीं बताया गया है. कुछ स्थानीय ड्राइवरों ने दावा किया कि आग सबसे पहले सड़क के किनारे खड़े एक चार पहिया वाहन में आग लगी. इसके बाद यह आस-पड़ोस की कारों तक फैल गई.
ममता बनर्जी का आरोप, बंगाल में रामनवमी त्योहार के दौरान हिंसा भड़काने के लिये भाजपा जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रायगंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी त्योहार के दौरान हिंसा भड़कायी है. हथियार के साथ रामनवमी जुलूस निकालने का अधिकार किसने दिया. जब हाईकोर्ट ने बिना अस्त्र के रैली निकालने का निर्देश दिया था फिर भी भाजपा समर्थकों ने रैली में हथियार का इस्तेमाल किया और दंगा फैलाने का प्रयास किया है. ममता बनर्जी ने कहा, मुर्शिदाबाद के डीआईजी को भाजपा ने हटाया ताकि वह पर हंगामा कर सकें. भाजपा ने पहले ही रामनवमी के दिन हंगामा करने की योजना बनाई थी.
राज्यपाल पर लगाम लगाने के लिये तृणमूल पहुंची चुनाव आयोग
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पार्टियों के बीच टक्कर जारी है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ तृणमूल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पहले चरण के मतदान के दिन अलीपुरद्वार जाने की योजना बनाई थी. इससे राज्य की सत्ताधारी पार्टी को आपत्ति हो रही है. उनका दावा है कि राज्यपाल अवैध तरीके से चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले दौर के मतदान से एक दिन पहले तृणमूल ने आयोग से संपर्क कर मामले पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, मुर्शिबाद हिंसा की एनआइए जांच कराने की रखी मांग
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प होने की घटनाओं पर सियासत गर्मा गई है. इन घटनाओं पर भाजपा लगातार मौजूदा तृणमूल सरकार को घेर रही है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बदमाशों का साथ दिया है. वहीं, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने गुरुवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद के रेजिनगर इलाके में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने राज्यपाल से कानून व्यवस्था पर दखल देने का अनुरोध किया है. शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के भड़काऊ भाषण के कारण पश्चिम बंगाल राज्य में विभिन्न जगहों पर रामनवमी के जुलूसों के दौरान हंगामा हुआ है और सीएम ने लोगों काे भड़काने का प्रयास किया है.
बोलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर मिला विषाक्त सांप
पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पताल में सुरक्षा में हुई चूक के कारण अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही विषाक्त सांप (Snake) के मिलने की घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. बीरभूम जिले के बोलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मिला विषाक्त सांप को देख ऑपरेशन हेतु पहुंचे चिकित्सक और नर्स के साथ ही अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद बोलपुर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच सांप का रेस्क्यू किया. घटना को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके अभिभावकों ने भी सुरक्षा को लेकर सवाल किया है. सरकारी महकमा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में विषाक्त सांप के मिलनेकी घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन भी सकते में है.
अगले सोमवार 22 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं गर्मी की छुट्टियां
बंगाल के विभिन्न स्कूलों में अगले सोमवार 22 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं गर्मी की छुट्टियां. प्रचंड गर्मी की स्थिति को लेकर नवान्न में बैठक.