15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal Breaking News : एयर इंडिया एक्सप्रेस अप्रैल में कोलकाता से इंफाल और कोच्चि के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ानें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राणा डकैत के नाम पर ब्रह्मडांगा बन गया राणाघाट

रा राणाघाट का प्राचीन नाम ब्रह्मडांगा है. इसके बाद राणा डकैत के नाम पर इस जगह का नाम राणाघाट हो गया. लेकिन कइयों का कहना है कि अकबर के आदेश पर राणा टोडरमल इस इलाके में जमीन की मपाई करने पहुंचे थे. उनके नाम पर भी इलाके का नाम पड़ा हो सकता है. कई शोधकर्ताओं के अनुसार राजा कृष्ण चंद्र की दूसरी पत्नी के नाम पर इस स्थान का नाम ‘रानीघाट’ हुआ जो कालांतर में राणाघाट बन गया. इतिहासकार प्रिंगिल के अनुसार अठारहवीं शताब्दी में राणा नामक दुर्दांत डकैत था. उसने इस इलाके को अपना कार्यक्षेत्र बनाया था. उसी डकैत के नाम पर राणाघाट नाम पड़ा.

पूर्व बर्दवान में भी केंद्रीय बलों की चहल-कदमी

शांतिपूर्ण आम चुनाव-2024 के उद्देश्य से पूर्व बर्दवान जिला पुलिस के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों का रूट मार्च जारी है. जिले के सभी थानों की पुलिस घर-घर जाकर मतदाताओं से निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कह रही है. आपराधिक/संदिग्ध गतिविधियों के लिए क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. आज भी जिले के सभी थानों की पहल पर केंद्रीय बलों के साथ रूट मार्च किया गया. मुख्य रूप से माधवडीही थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैथरी, केशवपुर, श्रीरामपुर, नसीपुर, मस्जिदपुर, कैथी, बरोजपोटा, खनहर और छोटाबाइनोन, कलुई, रामपुर, मन्यारी, फटिकग्राम, नरोत्तमबती और नारायणपुर गांवों में केंद्रीय वाहिनी ने मार्च किया. वही रायना थाना क्षेत्र के जोतसाडी, बनातिर, बेलसोर और बोलपुर, मचखंडा, खलेरपुल, बाबरकपुर और समसपुर भी मार्च किया गया. गुसकड़ा थाना के कल्याणपुर, फतेपुर, बटाग्राम, उक्ता, पिचकुडी, गोलीग्राम, नीमदाह ग्राम पंचायत इलाके केंद्रीय वाहिनी ने मतदाताओं को भय मुक्त होकर वोट देने का आह्वान किया.

ममता बनर्जी के बाद राज्यपाल पहुंचे गार्डेनरीच

कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. ममता बनर्जी के बाद राज्यपाल गार्डेनरीच पहुंचे.

राजीव कुमार की जगह विवेक सहाय हुए राज्य के नये डीजीपी

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य पुलिस डीजीपी राजीव कुमार को हटाने का आदेश देने के साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन वैकल्पिक नाम मांगे थे. आयोग को सोमवार शाम पांच बजे तक प्रस्ताव सौंपने का निर्देश दिया गया. उस समय सीमा के अनुसार, राजीव के उत्तराधिकारी पद के लिए राज्य द्वारा तीन नाम प्रस्तुत किए गए थे. आयोग ने अपने एक जानकार को राज्य के अगले डीजीपी की जिम्मेदारी दी. राज्य के अगले डीजीपी विवेक सहाय को बनाया गया है.

कोलकाता समेत जिलों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में बारिश (Rain) जारी है. इसके साथ ही तेज हवा चलने का अनुमान है. अलीपुर मौसम का र्यालय के मुताबिक, अगले एक से दो घंटे में कोलकाता और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर तक तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर से बड़ी मात्रा में जलवाष्प राज्य में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार को तत्काल हटाने का दिया आदेश

चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार को हटाने का आदेश दिया. इसके अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को भी हटाने का आदेश दिया गया है.

गार्डेनरीच में ऊंची इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार

गार्डेनरीच में ऊंची इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. सुबह दो लोगों की मौत की सूचना मिली. बाद में दो और लोगों को बचाया गया और एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिरहाद हकीम ने कहा, गार्डेनरीच में मृतक के परिजन को मिलेगा पांच लाख रुपये .

गार्डेनरीच में ऊंची इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार गार्डेनरीच में ऊंची इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. सुबह दो लोगों की मौत की सूचना मिली. बाद में दो और लोगों को बचाया गया और एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिरहाद हकीम ने कहा, गार्डेनरीच में मृतक के परिजन को मिलेगा पांच लाख रुपये .

सीपीएम और कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमत

सीपीएम और कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमत. पुरुलिया पर असमंजस.

सुजीत बोस ने कहा , रेसक्यू जारी है

कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, 13 लोगों को निकाला गया है, रेस्क्यू जारी है. अभी तक दो लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को पांच लाख और घायलों के परिजनों को एक लाख रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के तहत दी जाएगी.

सर पर बैंडेज लगी स्थिति में गार्डेनरीच पहुंची ममता बनर्जी

सर पर बैंडेज लगी स्थिति में गार्डेनरीच पहुंची सीएम ममता. कड़ी जांच का आश्वासन. निर्माणाधीन मकान ढहने से अब तक दो मृत. कुछ अभी भी मकान के नीचे दबे. फिरहाद हकीम ने मृतक के परिवारों को 5 लाख की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें