लाइव अपडेट
सायनी घोष ने अभिजीत गांगुली पर बोला हमला
अभिजीत गंगोपाध्याय ने न्याय व्यवस्था का नाम लेकर खुद का राजनीतिक स्वार्थ चरितार्थ किया है. ऐसा ही कहना है प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रसायनी घोष का. गुरुवार को बांकुड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उन्होंने यह कहा. बांकुड़ा सांगठनिक जिला युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बांकुड़ा हिंदू हाइस्कूल मैदान में 10 मार्च की ब्रिगेड रैली के लिए प्रचार बैठक के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सायनी घोष उपस्थित हुईं. उन्होंने बीजेपी को 42- जीरो से हराने का दावा करते हुए पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने अभिजीत गंगोपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के बारे में कहा कि न्याय व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
भाजपा पर ममता बनर्जी का कटाक्ष
ट्रेनें रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'आज आप सत्ता में हैं, इसलिए ट्रेनें रद्द कर रहे हैं.
ममता का मोदी पर कटाक्ष- बंगाल पर इतना गुस्सा क्यों
ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से कहा, ''बंगाल पर इतना गुस्सा क्यों?'' जब मणिपुर में महिलाएं नग्न होकर घूम रही थीं तब आप कहां थे? जब हाथरस में दुष्कर्म के बाद जला दिया गया तब वह कहां थे?
अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी के मामले में ईडी को झटका
उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High court) के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की उस याचिका पर सुनवाई करने से गुरुवार को इनकार कर दिया, जिसमें रुजिरा बनर्जी के संबंध में जांच से जुड़ी जानकारियां आरोपपत्र दाखिल करने से पहले सार्वजनिक या मीडिया में खुलासा नहीं करने के लिए जांच एजेंसी को निर्देश जारी किया गया था. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी की याचिका पर उच्च न्यायालय ने जांच एजेंसियों को आरोप-पत्र दाखिल करने से पहले किसी भी व्यक्ति, आरोपी, संदिग्ध या गवाह से संबंधित जांच का विवरण जनता या मीडिया से साझा नहीं करने के दिशानिर्देश जारी किए थे.
महिला दिवस से पहले ममता बनर्जी और अभिषेक बनजी ने आज निकाली रैली
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सड़कों पर उतरी है. उनका कहना है यह रैली महिलाओं के लिये है.
संदेशखाली जाने के दौरान लाॅकेट चटर्जी व अग्निमित्रा पाल समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जाने के लिये निकले भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा विधानगर पुलिस ने न्यू टाउन में राेक दिया है. भाजपा विधायकाें द्वारा लगातार प्रतिवाद करने के बावजूद पुलिस ने भाजपा नेताओं को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है.
हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली ने थामा भाजपा का दामन
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली (Abhijit Ganguly) ने राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इस दाैरान उन्होंने कहा मैं ऑल इंडिया टीम में शामिल हो गया. मैं टीम के अनुशासित सिपाही के रूप में काम करना चाहता हूं. आज कहने को कुछ खास नहीं. हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल से एक भ्रष्ट पार्टी को राज्य से बाहर करना है. ताकि वे 2026 में सत्ता में न आ सकें. मैं इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाऊंगा.
लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पाल व फाल्गुनी पात्रा आज जा रही हैं संदेशखाली
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. शेख शाहजहां काे तो गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन वहां की पीड़ित महिलाएं अब भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. संदेशखाली की महिलाओं से मिलने के लिये आज एक बार फिर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा आज संदेशखाली जा रही है. इससे पहले 23 फरवरी को जाने के क्रम में इन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संदेशखाली की महिलओं से मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि संदेशखाली की महिलाओं को न्याय अवश्य मिलेगा.
बम बांध रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बम से हमला
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (lok sabha Election) की घोषणा के पूर्व ही गुप्त सूचना के आधार पर बम बांध रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस को देख बदमाशों ने बम से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए है. घायलों में एक की हालत खराब होने पर उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद जिले के लाभपुर में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया की बुधवार की देर रात उन्हें सूचना मिली की लाभपुर थाना इलाके के हटिया गांव में कुछ बदमाश एकत्र होकर अवैध रूप से बम बांध रहे है. इस सूचना के बाद जब वे लोग गांव में पहुंचे तभी बदमाशों ने पुलिस को देख उन लोगों पर पहले पथराव बाद में बम बाजी शुरू कर दी.
कोलकाता में आज ममता बनर्जी की रैली
आज कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से डोरिना क्रॉसिंग तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली है. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे.