15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal By-Election : हंगामा व अशांति के बीच में बंगाल की छह सीटों पर मतदान जारी

West Bengal By-Election Updates : पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं. मतगणना 23 नंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इन छह सीट पर कुल 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए केंद्रीय पुलिस बल के कुल 108 कंपनियां तैनात की गयी हैं.

लाइव अपडेट

दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, बंगाल की छह सीटों पर दोपहर एक बजे तक 45.59 फीसदी मतदान हुआ. सिताई, मदारीहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर, नैहाटी और हरोआ में क्रमश: 45 प्रतिशत, 46.18 प्रतिशत, 48 प्रतिशत, 46.24 प्रतिशत, 39.75 प्रतिशत और 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

शुभेंदु अधिकारी का पुलिस पर फूटा गुस्सा

मेदिनीपुर के बीजेपी नेता नयन डे को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है.

शुभेंदु अधिकारी का पुलिस पर फूटा गुस्सा

मेदिनीपुर के बीजेपी नेता नयन डे को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है.

मदारीहाट में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में तोड़-फोड़

मदारीहाट से बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोहार की कार में तोड़फोड़ की गयी. बताया जा रहा है कि राहुल मदारीहाट ग्राम पंचायत के मुजनाई गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. उस समय उन्हें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. उनकी कार जब्त कर ली गई. कथित तौर पर उनकी कार पर ईंटें फेंकी गईं. तृणमूल का दावा है कि बीजेपी सांसद और पूर्व विधायक मनोज टाइगर को पिछले पांच साल में नहीं देखा गया है. क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. राहुल को 'वापस जाओ' का नारा भी सुनना पड़ेगा.

मदारीहाट में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में तोड़-फोड़

मदारीहाट से बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोहार की कार में तोड़फोड़ की गयी. बताया जा रहा है कि राहुल मदारीहाट ग्राम पंचायत के मुजनाई गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. उस समय उन्हें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. उनकी कार जब्त कर ली गई. कथित तौर पर उनकी कार पर ईंटें फेंकी गईं. तृणमूल का दावा है कि बीजेपी सांसद और पूर्व विधायक मनोज टाइगर को पिछले पांच साल में नहीं देखा गया है. क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. राहुल को 'वापस जाओ' का नारा भी सुनना पड़ेगा.

मदारीहाट में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में तोड़-फोड़

मदारीहाट से बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोहार की कार में तोड़फोड़ की गयी. बताया जा रहा है कि राहुल मदारीहाट ग्राम पंचायत के मुजनाई गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. उस समय उन्हें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. उनकी कार जब्त कर ली गई. कथित तौर पर उनकी कार पर ईंटें फेंकी गईं. तृणमूल का दावा है कि बीजेपी सांसद और पूर्व विधायक मनोज टाइगर को पिछले पांच साल में नहीं देखा गया है. क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. राहुल को 'वापस जाओ' का नारा भी सुनना पड़ेगा.

भाजपा का आरोप, तृणमूल के बदमाश डरा रहे हैं वोटर्स को

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीताई सीट से भाजपा कैंडिडेट दीपक कुमार रॉय ने कहा, तृणमूल के बदमाश वोटर्स को डरा रहे हैं. कई मतदान केंद्र खाली हैं. पुलिस तृणमूल की मदद कर रही है.

चुुनाव आयोग को सौंपी गई कई शिकायतें

छह राज्यों के विधानसभा उपचुनावों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. चुनाव आयोग को कई शिकायतें दी गई हैं. आयोग के मुताबिक, कुल 41 शिकायतें मिली हैं. भाजपा की ओर से आयोग को 16 शिकायतें सौंपी गई हैं.

ईवीएम बटन पर 'सेलोटेप'

कूचबिहार के सिताई में एक बूथ पर ईवीएम के दो बटन पर सेलो टेप चिपकाने का मामला सामने आया है. बीजेपी उम्मीदवार दीपक रॉय ने आरोप लगाया कि होकदाह अदाबारी एसएसके प्राइमरी स्कूल बूथ पर ईवीएम के दो बटन सेलो टेप चिपकाए गये है. घटना को लेकर बूथ पर हंगामा मच गया.

सुबह 11 बजे तक पढ़े गए कितने वोट?

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक बंगाल के छह केंद्रों पर 30.03 फीसदी वोट पड़े. अब तक मतदान प्रतिशत में तालडांगरा आगे है. औसत मतदान प्रतिशत 32 प्रतिशत रहा. इसके अलावा नैहाटी, सीताई, मदारीहाट, मेदिनीपुर, हरोआ में मतदान दर क्रमश: 25.17 प्रतिशत, 29 प्रतिशत, 31.86 प्रतिशत, 30.25 प्रतिशत और 31.2 प्रतिशत है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के दौरान चली बम-गोली, कई लोग घायल

उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही बुधवार सुबह जगदल थाना अंतर्गत पालघाट इलाके में एक चाय की दुकान में घुसकर हमला किया गया. इस दौरान गोली बारी व बमबाजी की गयी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. साथ ही बम के हमले से कई लोग जख्मी हो गए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी रूपक मित्रा ने तृणमूल पर लगाया आरोप, बोलीं-चुनाव आयोग को दूंगी रिपोर्ट

नैहाटी से बीजेपी प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''तृणमूल ने मेरे एजेंट को बूथ में घुसने नहीं दिया. मैंने आकर उसे बूथ के अंदर बैठाया. मैं इस मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को दूंगी.'' हालांकि तृणमूल ने इस आरोप से इनकार किया है.

नैहाटी के बूथ पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी रूपक मित्रा ने एजेंट को बैठाया

बीजेपी एजेंट को बूथ में नहीं बैठने की खबर पाकर नैहाटी के बीजेपी प्रत्याशी रूपक मित्रा उस बूथ पर पहुंचे. उन्होंने बूथ पर जाकर अपनी पार्टी के एजेंट को बैठाया.

बीजेपी के बूथ एजेंट को बैठने से रोका गया

पश्चिम बंगाल के नैहाटी में मतदान शुरू होने से पहले तनाव पैदा हो गया था. बीजेपी का आरोप है कि नैहाटी के बूथ नंबर 63 पर उनके एजेंट को बैठने नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें