17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal By-Election Result Live : बंगाल उपचुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, फैसला कल

West Bengal By-Election Result Live Updates : पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके पहले ही भाजपा और तृणमूल के बीच जुबानी जंग जारी हो गई है. हालांकि जीत का ताज किसके सिर पर चढ़ेगा इसका फैसला कल आएगा. उल्लेखनीय है कि उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ है. इन छह सीट पर कुल 44 उम्मीदवारों को उतारा गया है.

लाइव अपडेट

सभी छह सीटों पर होगी हमारी जीत- कुणाल घोष

कोलकाता: शनिवार को वोटों की गिनती से पहले टीएमसी नेता कुणाल घोष ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी विरोधी सरकार बननी चाहिए, क्योंकि जनता का मूड बीजेपी विरोधी है. घोष ने कहा कि नतीजों के बाद महाराष्ट्र चुनाव से यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह जनता के मूड को दर्शाता है या भाजपा के तंत्र को. पश्चिम बंगाल उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी छह सीटें जीतेंगे."

भाजपा और तृणमूल में कड़ी टक्कर

इन छह विधानसभा सीटों में सभी सीटें स्थानीय विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी, जिनमें से पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यह उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था. कल वोटों की गिनती होगी.

छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के कारण

  • सिताई : तृणमूल विधायक जगदीश चंद्र बर्मा के सांसद बनने से सीट खाली हुई.
  • मेदिनीपुर : तृणमूल विधायक जून मालिया के सांसद बनने से सीट खाली हुई
  • नैहाटी: तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक के सांसद बनने से सीट खाली हुई.
  • हारोआ: विधायक से सांसद बने तृणमूल के हाजी नुरुल इस्लाम का निधन.
  • मदारीहाट: भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के सांसद बनने से सीट खाली हुई.
  • तलडांगरा: तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती के सांसद बनने से सीट खाली हुई़
  • भाजपा और तृणमूल में कड़ी टक्कर

    इन छह विधानसभा सीटों में सभी सीटें स्थानीय विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी, जिनमें से पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यह उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था. कल वोटों की गिनती होगी.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें