18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Popular Mobile Phones: ये हैं दुनिया के सबसे पॉपुलर प्रीमियम स्मार्टफोन्स; देखें, लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Popular Mobile Phones List: सबसे ज्यादा बिकने वाले हाई-एंड फोन में आईफोन और सैमसंग के हैंडसेट्स हैं. हम आपको दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.

Most Popular Mobile Phones: कैनालिस की एक नयी रिपोर्ट से पता चला है कि भले ही स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट आ रही है, लेकिन हाई-एंड सेगमेंट में उछाल आया है. Canalys के अनुसार, 2023 की पहली तिमाही में प्रीमियम फोन ($500 से अधिक कीमत वाले) 4.7% बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाले हाई-एंड फोन में आईफोन और सैमसंग के हैंडसेट्स हैं. हम आपको दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.

iPhone 14 Pro Max

ऐपल का सबसे महंगा स्मार्टफोन इस लिस्ट में सबसे ऊपर है और यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्रीमियम फोन है.

iPhone 14 Pro

आईफोन 14 प्रो – केवल स्क्रीन का आकार अलग है. इस लिस्ट में iPhone 14 Pro Max के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय प्रीमियम फोन है.

iPhone 14

तीसरा सबसे लोकप्रिय प्रीमियम फोन भी आईफोन है. प्रो मॉडल नहीं होने के बावजूद iPhone 14 की कीमत इसे अब भी कई लोगों की पहुंच से दूर बनाती है.

iPhone 13

पिछले साल का लोकप्रिय iPhone 13 ने भी इस सूची में जगह बनायी है, पिछली पीढ़ी के प्रो मॉडल के विपरीत. ऐपल कुछ साल तक गैर-प्रो मॉडल्स की सेल जारी रखता है.

Samsung Galaxy S23 Ultra

एस-सीरीज के साथ नोट सीरीज को मर्ज करने का सैमसंग का विचार रंग लाया है. गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा दुनिया का पांचवां सबसे लोकप्रिय प्रीमियम फोन बना है.

iPhone 14 Plus

iPhone का प्लस वेरिएंट पहली बार iPhone 14 के साथ लॉन्च किया गया था. Apple ने मिनी को हटा दिया और इसे प्लस से बदल दिया और ऐसा लगता है कि निशाना सही जगह पर लगा है.

Samsung Galaxy S23

6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी एस23 ने भी सबसे लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट में अपनी जगह बनायी है. इससे साबित होता है कि ‘छोटे’ प्रीमियम फोन की भी अच्छी डिमांड है.

iPhone 12

दो साल पहले आया यह फोन अब भी डिमांड में है. जो लोग महंगे आईफोन पर पैसा नहीं लगाना चाहते हैं, उनके लिए iPhone 12 अच्छा ऑप्शन है.

Samsung Galaxy S23 Plus

Canalys की रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी S23 प्लस दुनिया का नौवां सबसे लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफोन है.

Samsung Galaxy Z Flip4

सबसे पॉपुलर प्रीमियम स्मार्टफोन की सूची में शामिल यह एकमात्र फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप4 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें