नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली प्रमुख एसयूवी का नाम ‘ग्रेविटास’ रखा है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का यह दूसरा ऐसा वाहन है जो ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है.
ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है. कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी.
Designed for the discerning, the GRAVITAS is the epitome of opulence.
Being the second vehicle from the stable of OMEGARC, it is the perfect balance of stature & character.
It is the ultimate luxury SUV.
Coming February 2020.
Click here to know more: https://t.co/DwBI5cWYdD pic.twitter.com/JMGkyoYRw7— Tata Motors (@TataMotors) November 26, 2019
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ग्रेविटास विलासिता और मजबूत प्रदर्शन का संयोजन होगी.
कंपनी अगले साल 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है. हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा. इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है.