13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G लॉन्च की तैयारियों के बीच खुली टेलीकॉम कंपनियों की पोल, आधे से ज्यादा यूजर्स कॉल ड्रॉप से परेशान

Call Drop Problem: एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगभग 56 प्रतिशत लोग 'काॅल ड्राॅप' और बदहाल काॅल नेटवर्क से परेशान हैं. इसका मतलब यह कि देश की एक बड़ी आबादी को फोन पर बात करते हुए बार-बार कॉल कटने और इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कतों से लगातार दो-चार होना पड़ता है.

Call Drop Issue: भारतीय टेलीकॉम यूजर्स को 5G का इंतजार है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरफ से जल्द ही 5G लॉन्च किया जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क में 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी. बहरहाल, 5जी तो जब आयेगा, तब आयेगा. फिलहाल टेलीकॉम जगत की कहानी कुछ और ही बात कहती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगभग 56 प्रतिशत लोग ‘काॅल ड्राॅप’ और बदहाल काॅल नेटवर्क से परेशान हैं. इसका मतलब यह कि देश की एक बड़ी आबादी को फोन पर बात करते हुए बार-बार कॉल कटने और इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कतों से लगातार दो-चार होना पड़ता है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

देश में लगभग 56 प्रतिशत लोग ‘कॉल ड्रॉप’ और कॉल नेटवर्क से परेशान हैं. एक सर्वेक्षण में यह पाया गया है. ऑनलाइन मंच लोकलसर्कल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कॉल की गुणवत्ता पर केंद्रित एक सर्वेक्षण भारत के 339 जिलों में किया गया.

Also Read: Anand Mahindra Tweet: 47 साल पुरानी फोटो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने इस तकनीक को बताया 5G से भी पावरफुल

डेटा या वाईफाई कॉल का सहारा

सर्वेक्षण में पाया गया कि 56 प्रतिशत लोग कॉल नेटवर्क और कॉल ड्रॉप जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं. जबकि 82 प्रतिशत लोगों को नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए डेटा या वाईफाई कॉल का सहारा लेना पड़ता है.

50 प्रतिशत कॉल में परेशानी

यह पूछे जाने पर कि पिछले तीन महीनों में उनके लगभग कितने प्रतिशत कॉल को खराब नेटवर्क या कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ा. 37 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि 20 से 50 प्रतिशत कॉल में इस तरह की परेशानी आयी.

समस्या गंभीर है

सर्वेक्षण में 8,364 उत्तरदाताओं में से 91 प्रतिशत ने कहा कि वे कॉल नेटवर्क और ड्रॉप कॉल से परेशान हैं, जबकि 56 प्रतिशत लोगों का कहना था कि यह गंभीर समस्या है. यह सर्वेक्षण देशभर में 31,000 से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें