11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AarogyaSetu Mitr पोर्टल हुआ लॉन्च, अब घर बैठे होगा कोरोना वायरस का इलाज

Aarogya Setu Mitr, Aarogya Setu Mitr Website, Aarogya Setu Mitr telemedicine portal, Aarogya Setu App, COVID 19, coronavirus treatment, coronavirus in India: Aarogya Setu ऐप तैयार करनेवाले नीति आयोग और प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार ने एक नयी पहल शुरू करते हुए AarogyaSetu Mitr वेबसाइट लॉन्च किया है. AarogyaSetu Mitr को लॉन्च करने की पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को घरों से बाहर निकले बिना सभी अवाश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.

Aarogya Setu Mitr, Aarogya Setu Mitr Website, Aarogya Setu Mitr telemedicine portal, Aarogya Setu App, COVID 19, coronavirus treatment, coronavirus in India: Aarogya Setu ऐप तैयार करनेवाले नीति आयोग और प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार ने एक नयी पहल शुरू करते हुए AarogyaSetu Mitr वेबसाइट लॉन्च किया है. AarogyaSetu Mitr को लॉन्च करने की पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को घरों से बाहर निकले बिना सभी अवाश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.

Also Read: Aarogya Setu App कैसे खोज निकालता है आपके आसपास का कोरोना मरीज?

COVID-19 की लड़ाई में केंद्र सरकार ने इस पोर्टल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ मिलकर लॉन्च किया है और ये पार्टनर कंपनियां आम लोगों के घरों तक जांच के लिए जरूरी सैंपल और दवाएं उपलब्ध कराएंगी.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

AarogyaSetu Mitr वेबसाइट के जरिये लोगों को घर बैठे ही कोरोना वायरस से जुड़े मुफ्त परामर्श की भी सुविधा प्राप्त होगी. इसके लिए सरकार ने eSanjeevaniOPD, Swasth, StepOne, Tata Bridgital Health और Tech Mahindra के Connectsense TeleHeath से पार्टनरशिप की है. खास बात है कि इस वेबसाइट पर किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी शेयर नहीं की जाएगी.

Also Read: PM Modi ने जिस Aarogya Setu App के बारे में बात की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?

यह वेबसाइट आपको COVID-19 से संबंधित निशुल्क परामर्श प्रदान करेगी, जिसमें उपयोगकर्ता कॉल, चैट या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टरों से बात कर सकते हैं. होम लैब टेस्ट की पेशकश 1mg, डॉ लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स और थायरोकेयर जैसी थर्ड पार्टी पार्टनरशिप द्वारा की जाएगी.

Also Read: भविष्य में ई-पास के तौर पर काम आएगा Aarogya Setu app, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल

AarogyaSetu Mitr पोर्टल को Aarogya Setu ऐप में जाकर भी ओपन किया जा सकता है. इस पोर्टल का लिंक ऐप में मौजूद है. इस पोर्टल में आपको Consult Doctor, Home Lab Tests और ePharmacy – ये तीन विकल्प मिलेंगे. इनमें से अपनी सुविधानुसार किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.

Also Read: Lockdown 3.0 : आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना सबके लिए जरूरी?

इन सभी सुविधाओं को लाभ उठाने के लिए आपको पहले इस पोर्टल में जॉइन करना होगा. इसके लिए अपनी कुछ निजी जानकारियां देनी होंगी. अगर आप आरोग्य सेतु मित्र का इस्तेमाल ऐप से बाहर ब्राउजर के जरिये भी करते हैं, तो आपको वहां भी यही सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: Corona Kavach App: भारत सरकार का यह ऐप बताएगा कोरोना से कितने सेफ हैं आप

Consult Doctor सेक्शन में आपको सभी थर्ड-पार्टी पार्टनरशिप की लिस्ट मिलेगी, जो इसमें अपनी सुविधाएं दे रहे हैं. इसमें ई-संजीवनी ओपीडी जनरल ओपीडी कंसल्टेंशन जिन चुनिंदा जगहों पर देती है उनमें- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड और अन्य कुछ जगहें शामिल हैं.

Swasth हजार से ज्यादा वेरिफाइड डॉक्टर्स की सुविधा मराठी, कन्नड़, ओडिया, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रदान करता है. Swasth कंसल्टेंट्स सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपनी सेवा देते हैं. इसके अलावा इन्होंने फ्री कोविड-19 हेल्पलाइन सुविधा भी दी है.

StepOne भी फ्री कोविड-19 टेलीकंसल्टेंट प्रदान करता है. आपको बता दें कि फ्री सुविधा केवल कोरोना वायरस संबंधी सलाह पर ही लागू है, कोरोना वायरस से अलग सलाह चार्जेबल हो सकती है.

ऑनलाइन दवाइयों की डिलीवरी के लिए आरोग्य सेतु मित्र ने 1mg, NetMeds, PharmEasay, और MedLife के साथ साझेदारी की है, जो कि आपके दरवाजे तक दवाइयां पहुंचाने का काम करेंगे. इसके अलावा होम लैब टेस्ट Dr. Lal PathLbs, Metropolis और अन्य के जरिये किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें