16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Acer ने भारत में लॉन्च किया प्लास्टिक के कचरे से बना नया लैपटॉप, खूबियां खुश कर देंगी

New Laptop Launch: एसर ने अपने ऐस्पायर वेरो लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके बारे में खास बात यह है कि इसे रिसाइकल प्लास्टिक से तैयार किया गया है.

Acer Aspire Vero Laptop Price: इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स बनानेवाली ताईवान की कंपनी एसर ने अपने ऐस्पायर वेरो लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके बारे में खास बात यह है कि इसे रिसाइकल प्लास्टिक से तैयार किया गया है.

कंपनी ने इस लैपटॉप को लेकर दावा किया है कि इसकी बॉडी को तैयार करने में 30 फीसदी पोस्ट कंज्यूमर रिसाइकल (PCR) प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है. इसके स्क्रीन के बेजल और कीबोर्ड को भी इसी प्लास्टिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इस लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन का इंटेल प्रॉसेसर, 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है.

Also Read: Laptop Speed Booster: रॉकेट से भी तेज चलेगा आपका लैपटॉप, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Acer Aspire Vero की कीमत भारत में 79,999 रुपये से शुरू होती है. लैपटॉप के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 सपोर्ट दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि कंपनी अपने इस लैपटॉप के साथ एक साल के एक्सिडेंटल डैमेज की भी वारंटी ऑफर कर रही है. ग्राहक चाहें तो इस वारंटी को 899 रुपये देकर दो साल तक एक्सटेंड भी करा सकते हैं. लैपटॉप को वॉलकेनो ग्रे कलर में एसर के ऑनलाइन स्टोर, एक्सक्लूसिव स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

Acer Aspire Vero की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले – 15.1 इंच की फुल एचडी

  • रेजॉल्यूशन – 1920×1080 पिक्सल्स

  • प्रॉसेसर – 4.50GHz क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर इंटेल i5-1155G7

  • रैम – 12 जीबी DDR4

  • ग्राफिक्स – इंटेल Iris Xe

  • स्टोरेज – 512 जीबी NVMe SSD

  • बैटरी – 65W लिथियम पॉलिमर, 10 घंटे बैकअप का दावा

Also Read: Microsoft ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें