16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tik Tok App को लेकर भारत के बाद अमेरिका भी देगा चीन को झटका

China apps, chinese apps ban, india china ban, india china tension, Tik Tok Ban, tik tok india ban, US china conflict, us tik tok ban demand, world news, international news: भारत में टिकटॉक (Tik Tok App Ban) सहित 59 चीनी ऐप्स बैन होने का असर अब अमेरिका पर भी पड़ने लगा है. भारत के बाद अमेरिका भी चीन के सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है. यूएस के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका निश्चित तौर पर चीन के ऐप्स को बैन करने पर विचार कर रहा है और इनमें टिकटॉक भी शामिल है. पॉम्पियो के इस बयान से चीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भारत में ने पिछले महीने चीनी ऐप बैन कर दिये थे. चीन की सभी कंपनियां इस विषय में भारत सरकार से बातचीत कर रही हैं लेकिन सरकार ने अभी तक अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है.

US to Ban Chinese Apps Tik Tok: भारत में टिकटॉक (Tik Tok App Ban) सहित 59 चीनी ऐप्स बैन होने का असर अब अमेरिका पर भी पड़ने लगा है. भारत के बाद अमेरिका भी चीन के सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है.

यूएस के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका निश्चित तौर पर चीन के ऐप्स को बैन करने पर विचार कर रहा है और इनमें टिकटॉक भी शामिल है. पॉम्पियो के इस बयान से चीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भारत में ने पिछले महीने चीनी ऐप बैन कर दिये थे. चीन की सभी कंपनियां इस विषय में भारत सरकार से बातचीत कर रही हैं लेकिन सरकार ने अभी तक अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है.

भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है. चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बाद भारतीय ऐप्स की डिमांड खूब बढ़ी है. टिकटॉक की जगह चिंगारी और धकधक, CamScanner की जगह Scan Karo ऐप और ShareIt की जगह शेयरचैट जैसे ऐप्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. यूजर्स तेजी से इंडियन ऐप्स पर स्विच कर रहे हैं.

Also Read: Instagram भारत में ला रहा TikTok जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर Reels, टेस्टिंग शुरू लॉन्चिंग जल्द

टिकटॉक पर सरकार की तरफ से बैन लगाये जाने के बाद कई भारतीय ऐप्स की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है. इस सेगमेंट में मित्रों, चिंगारी और मौज जैसे भारतीय ऐप्स खूब डाउनलोड किये जा रहे हैं. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के चलते सरकार ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है, जिसके बाद इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए लगातार नये ऐप्स सामने आ रहे हैं.

आपको बता दें कि टिकटॉक (Tik Tok App Ban) सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध की चर्चा अमेरिका (US Tik Tok Ban Demand) में भी हो रही है और कुछ सांसद इसका समर्थन कर रहे हैं. इन सासंदों ने अमेरिकी सरकार से इस पर विचार करने की अपील की है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि छोटे-छोटे वीडियो शेयर करने वाले ऐप (US Tik Tok Ban Demand) किसी भी देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं.

गौरतलब है कि भारत ने पिछले हफ्ते टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप को यह कहते हुए प्रतिबंधित कर दिया कि यह देश की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के लिए नुकासनदेह हैं. यह प्रतिबंध लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के, चीनी सैनिकों के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लगाया गया है. इन प्रतिबंधित ऐप की सूची में वीचैट और बिगो लाइव भी शामिल हैं.

Also Read: CamScanner Alternatives: चीनी ऐप से अच्छे और सुरक्षित हैं ये ऑप्शंस

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें