ChatGPT के आने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) अचानक चर्चा में आ गया है. सर्च इंजन, चैटबॉट, रोबोट, बिजनेस ऐप तक में एआई के इस्तेमाल पर जोर दिया जाने लगा है. एआई को लेकर अब साइबर सेक्योरिटी में भी बड़ी संभावनाएं देखी जा रही हैं. अब एआई के इस्तेमाल से पासवर्ड क्रैक किये जा रहे हैं. एआई को लगभग 1.5 करोड़ पासवर्ड पर टेस्ट किया गया और इसने कुछ ही समय में आधे से अधिक पासवर्ड क्रैक कर दिये.
होम सिक्योरिटी हीरो के ऑनलाइन सेक्योरिटी एक्सपर्ट की रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक मिनट से कम समय में आमतौर पर इस्तेमाल किये जानेवाले 50 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड क्रैक कर सकता है. यही नहीं, एआई एक घंटे से भी कम समय में 65 प्रतिशत से ज्यादा पासवर्ड और 30 दिनों के अंदर 81 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड क्रैक कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पासवर्ड को PassGAN नामक AI पासवर्ड क्रैकर से तोड़ा गया है. होम सेक्योरिटी हीरो ने 1,56,80,000 पासवर्ड की लिस्ट पर यह टेस्ट किया.
Also Read: Google vs ChatGPT: सर्च इंजन को AI से जोड़कर चैटजीपीटी को टक्कर दे पाएगा गूगल?
एक मिनट के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आसान और सामान्य पासवर्ड क्रैक कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई छोटे कैरेक्टर वाले छोटे पासवर्ड का आसानी से अनुमान लगा सकता है. उदाहरण के लिए पासवर्ड के रूप में अपने नाम या जन्मतिथि का इस्तेमाल करने से यह आसान और अनुमान लगाने में आसान हो जाता है. अध्ययन से पता चला है कि 18 या उससे अधिक कैरेक्टर्स वाले पासवर्ड एआई पासवर्ड क्रैकर्स से सुरक्षित हैं. एआई को 18 कैरेक्टर वाले पासवर्ड को क्रैक करने में 10 महीने तक का समय लगेगा. इसके अलावा, एआई के लिए साइन, नंबर और बड़े और छोटे लेटर के मिश्रण वाले पासवर्ड को तोड़ना मुश्किल होता है.
Also Read: ChatGPT से सीखा पैसे कमाने का तरीका, लखपति बनकर शेयर की सक्सेस स्टोरी