Reliance Jio, Airtel 2GB Daily Data Calling Benefits : भारतीय टेलीकॉम बाजार में वैसे तो रोजाना 1.5 जीबी डेटा वाले रिचार्ज पैक बड़े लोकप्रिय हैं, लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिनके लिए 1.5 जीबी डाटा वाले पैक काफी नहीं हैं. ऐसे में आज हम जियो और एयरटेल के कुछ शानदार रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी तक डाटा मिलेगा. इसके अलावा, यूजर्स को इन प्लान्स में प्रीमियम ऐप्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी. आइए जानें-
Jio का 249 रुपये वाला प्लान
यह जियो का सबसे सस्ता रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान है. इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 56 जीबी डेटा मिल जाता है. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, इसमें तो ग्राहकों को जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं. इसके साथ ही, हर रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.
Jio का 444 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता है, ऐसे में यूजर्स कुल 112 जीबी डेटा का आनंद ले सकते हैं. इसमें भी जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Also Read: Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, किसमें फायदा ज्यादा?
Jio का 599 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान यूजर्स को 84 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डेटा देता है. इसमें यूजर्स को कुल 168 जीबी डेटा मिलता है. इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं, जबकि जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio का 2399 रुपये वाला प्लान
एक साल की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 365 दिन के लिए कुल 730 GB डेटा मिलता है. यूजर्स को जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलती है. इसके साथ ही, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio का 2599 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में भी 365 दिन के लिए कुल 730 GB डेटा और 12,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा, इस खास पैक में 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटा (730GB + 10GB) मिलता है और Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी साथ में आता है. इसके अलावा, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Also Read: Airtel Vs Jio: 251 रुपये वाला किसका वर्क फ्रॉम होम प्लान ज्यादा फायदेमंद?
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान
2 जीबी डेटा रोजाना देने वाला एयरटेल का यह सबसे सस्ता प्लान है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और यूजर्स को कुल 56 जीबी डेटा का मजा ले पायेंगे. यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं. बता दें कि थैंक्स बेनिफिट्स में Zee5 प्रीमियम, विंक म्यूजिक और एयरटेल Xstream जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
Airtel का 349 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 298 रुपये वाले प्लान जैसा ही है. अंतर बस इतना है कि इसमें अन्य सुविधाओं के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम मेंबरशिप साथ में मिलती है. रोज 2 जीबी डेटा वाला यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस तरह यूजर्स कुल 56 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं.
Airtel का 449 रुपये वाला प्लान
56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है, इस तरह यूजर्स लिए ग्राहक कुल 112 जीबी डेटा का आनंद ले सकते हैं. कॉलिंग की बात करें तो इसमें भी अन्य प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं.
Also Read: JIO Airtel ला रहे VoWiFi, अब बिना नेटवर्क के फोन पर Free में होगी बात
Airtel का 698 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी वाला है. प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. इस तरह यूजर्स कुल 168 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं.
Airtel का 2498 रुपये वाला प्लान
यह कंपनी का रोज 2 जीबी डेटा वाला सबसे महंगा प्लान है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है. इस तरह यूजर्स कुल 730GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं.
Posted By – Rajeev Kumar