17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Prime Day सेल में ऐसे पाएं बेस्ट डील्स…!

amazon prime day 2020, sale, deals, offers LIVE Updates: अमेजन प्राइम डे सेल 6 अगस्त की आधी रात से शुरू हो चुका है. 2 दिन चलने वाली यह सेल 7 अगस्त को खत्म होगी. इन दो दिनों में यूजर्स को डिस्काउंट, बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन मिलेंगे. सेल में स्मार्टफोन, TV, स्पीकर, लैपटॉप, इयरफोन और कई अन्य गैजेट्स पर बढ़िया डील्स मिलेंगी. सेल में रेफ्रिजरेटर्स, AC और ईको स्मार्ट डिस्प्ले पर भी 40 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. यहां हम आपको उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिन पर आप इस सेल में धांसू डिस्काउंट पा सकते हैं.

लाइव अपडेट

किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट

  • मोबाइल एंड एसेसरीज पर 40% तक

  • इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों और एसेसरीज पर 60% तक

  • होम और किचन अप्लायंस पर 70% तक

  • बुक्स और गेमिंग पर 50% तक

  • रोजमर्रा की जरूरतों वाले समानों पर 60% तक

  • अमेजन डिवाइसों पर 50% तक

नोकिया, हुवावे, ऑनर स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट

इन स्मार्टफोन्स के अलावा सेल में नोकिया, वनप्लस, हुवावे, ऑनर जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील्स मिलने वाली है. सेल में वनप्लस 7T फोन 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. नोकिया का फीचर फोन नोकिया 105 भी इस सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेगा. ऑनर Y9 प्राइम फोन भी 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. सेल में यह फोन 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा.

6000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 6 Air भी मिलेगा सेल में

अमेजन की इस सेल में टेक्नो स्पार्क 6 एयर फोन भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह फोन 7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में AI से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. कंपनी इस फोन 7,999 रुपये की कीमत के साथ बजट सेगमेंट में उतारा है. 6 अगस्त को प्राइम डे सेल में इसे खरीदा जा सकेगा.

वीवो स्मार्टफोन्स पर ऑफर

इस सेल में वीवो S1 के 6GB+64GB वेरिएंट को 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में यह फोन 18,990 के बजाय 17,990 रुपये में आप खरीद सकते हैं. वहीं, वीवो U20 का 6GB+64GB वेरिएंट 13,990 रुपये में मिलेगा.

सैमसंग स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट

सेल में सैमसंग गैलेक्सी S10 फोन 57,800 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर 12,800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सैमसंग के मिड रेंज फोन सैमसंग गैलेक्सी A51 इस सेल में 25,250 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग का गैलेक्सी नोट 10 लाइट भी इस सेल में नो कॉस्ट EMI पर मिल रहा है. सैमसंग का प्रीमियम गैलेक्सी Z फ्लिप 108,999 रुपये में मिल रहा है.

OnePlus Nord पहली बार ओपन सेल में

OnePlus Nord स्मार्टफोन को पहली बार Amazon Prime Day 2020 Sale में ओपन सेल के लिए लाया जाने वाला है. Nord के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 24999 है, हालांकि इसे सितंबर के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Nord के अन्य वेरिएंट यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को Rs 27,999 की कीमत में आप इस सेल में ले सकते हैं. इसके अलावा आप इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को Rs 29,999 में खरीदा जा सकता है.

iPhones पर ऑफर्स

अमेजन की इस सेल में आइफोन XS का 256GB वेरिएंट 69,900 रुपये में मिलेगा. इस आइफोन की असल कीमत 70,900 रुपये है. यह आइफोन कंपनी के सबसे पॉपुलर आइफोन्स में से एक है. आइफोन XS के अलावा iPhone 11 भी नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा. आइफोन 11 ने हाल ही में दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन का स्टेटस हासिल किया है.

Samsung Galaxy M31s की पहली सेल

Samsung Galaxy M31s एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो 64MP क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस मोबाइल फोन को अमेजन प्राइम डे 2020 के दौरान पहली बार सेल के लिए पेश किया जाने वाला है. बता दें कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Rs 19499 है. इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 21499 में खरीदा जा सकता है.

स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, टीवी पर बेस्ट डील्स

Amazon Prime Members के लिए आयोजित Amazon Prime Day 2020 सेल दो दिनों तक चलेगी. इस सेल में शानदार ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट मिलने वाले हैं. अमेजन की इस सेल में केवल मोबाइल फोंस पर ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, कैमरा, टीवी, एप्लायंसेज के अलावा कई और प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और ऑफर्स मिलेंगे.

आधी रात से सेल शुरू

amazon prime day, amazon prime day deals, amazon prime day sale: अमेजन प्राइम डे सेल 6 अगस्त की आधी रात से शुरू हो चुका है. 2 दिन चलने वाली यह सेल 7 अगस्त को खत्म होगी. इन दो दिनों में यूजर्स को डिस्काउंट, बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन मिलेंगे. सेल में स्मार्टफोन, TV, स्पीकर, लैपटॉप, इयरफोन और कई अन्य गैजेट्स पर बढ़िया डील्स मिलेंगी. सेल में रेफ्रिजरेटर्स, AC और ईको स्मार्ट डिस्प्ले पर भी 40 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. यहां हम आपको उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिन पर आप इस सेल में धांसू डिस्काउंट पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें