25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Prime Video पर जल्द होगा बड़ा बदलाव, जुड़ेंगे नये फीचर्स, पूरा बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस

Amazon Prime Video पर कंपनी जल्द कई बड़े बदलाव करने वाली है. इन नये फीचर्स के आने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाले हैं. इस बार कंपनी ने इस ऐप को पूरी तरह से रिडिजाइन किया है और साथ ही नये और आधुनिक फीचर्स को भी प्लैटफॉर्म पर जोड़ा है.

Amazon Prime Video New Feature: Amazon Prime Video एक OTT प्लैटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल लोग अपने पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए करते हैं. हाल ही में कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म से जुड़े कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है. आपको बात दें इन अपडेट्स के लागू हो जाने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा. इसमें यूजर्स को पहले से बेहतर डिजाइन और आधुनिक फीचर्स दिए जाने वाले हैं. Amazon Prime Video सभी प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद है. आप इसे चाहें तो Android, iOs और स्मार्ट टीवी पर इसके इस्तेमाल कर सकेंगे.

अब मिलेंगे पहले से बेहतर फीचर्स

Amazon Prime Video पर कंपनी ने बिलकुल ही नया डिजाइन दिया है. डिजाइन में किये गए बदलाव के बाद यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा. आपको बता दें कंपनी ने अपने इस प्लैटफॉर्म में कई नये फीचर्स को भी जोड़ा है. फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें अब आपको पहले से बेहतर और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देखने को मिल जाएगा. इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स के लिए ऐप के अंदर नेविगेट करना काफी आसान हो जाएगा. इस बार प्लैटफॉर्म पर ज्यादा कंटेंट्स के सेक्शन जोड़े जाने वाले हैं. अब आपको इस ऐप के होम पेज पर 5 प्राइमरी सेक्शन दिखाई देंगे. इनमें Home, Store, Find, Live TV और My Stuff शामिल हैं.

Also Read: Airtel के इन प्लान्स पर अब नहीं मिलेगा मुफ्त Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन, यूजर्स को लगा बड़ा झटका
अब Store पर मिलेंगे बेहतर फीचर्स

अब यूजर्स को नेविगेशन मेनू पर ही नया स्टोर देखने को मिल जाएगा. इस नये स्टोर के आजाने के बाद यूजर्स बेहतर मूवी कैटलॉग को एक्सेस कर सकेंगे. इस फीचर को लाने के पीछे कंपनी का मुख्य उद्देश्य सर्फ प्रोसेस को फास्ट करना और यूजर्स के इन ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर करना है. इसके अलावा अब यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर टॉप 10 कंटेंट का भी ऑप्शन दिखाई देगा. आपको बता दें इन नये फीचर्स के आ जाने के बाद यूजर्स को My Subscription का भी ऑप्शन दिखाई देगा. इससे आप इस मेम्बरशिप में मौजूद वीडियोज को देख सकेंगे. अब यूजर्स को लाइव टीवी का भी ऑप्शन दिया जाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें