20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps पर अब अमिताभ बच्चन आपको दिखाएंगे ‘सही रास्ता’

Google Maps, voice navigator, Amitabh Bachchan, Google : गूगल मैप (Google Maps) पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही आपको रास्ता बताते हुए सुनाई दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल ने अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज गूगल मैप के ऐप को रिकॉर्ड करने के लिए संपर्क किया है.

Amitabh Bachchan To Guide you on Google Maps : गूगल मैप (Google Maps) पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही आपको रास्ता बताते हुए सुनाई दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल ने अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज गूगल मैप के ऐप को रिकॉर्ड करने के लिए संपर्क किया है.

हालांकि अभी तक उनकी ओर से इस बारे में किसी भी तरह के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये जाने की खबर नहीं आयी है. बता दें कि अमिताभ बच्चन न सिर्फ सबसे बड़े बॉलीवुड अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं, बल्कि उनकी पहचान एक बहुत अच्छे वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी है. उन्होंने अब तक कई फिल्मों और शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.

बहरहाल, इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गूगल मैप के ऐप में आवाज देने के लिए सीनिर बच्चन को भारी भरकम रकम का ऑफर किया गया है. अगर अमिताभ बच्चन इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो रिकॉर्डिंग उनके घर पर ही की जाएगी. ऐसे में गूगल मैप यूजर्स को अब इंतजार होगा उस पल का, जब अमिताभ बच्चन उनकी यात्रा के साथी और गाइड के रूप में उन्हें सही रास्ता दिखाएंगे.

Also Read: Gmail पर आया वीडियो कॉलिंग फीचर, Zoom को टक्कर देगा Google

फिलहाल, गूगल मैप में जो अभी आप आवाज सुन रहे हैं वो करेन जैकबसन (Karen Jacobsen) की है, जो कि एक महिला हैं. करेन न्यू यॉर्क की एक फेमस एंटरटेनर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन की आवाज सिर्फ हिंदी के लिए रहेगी, जबकि अंग्रेजी के लिए करेन जैकबसन (Karen Jacobsen) की ही आवाज रहेगी. वैसे बताते चलें कि गूगल (Google) पहले ही साल 2018 में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ कर चुका है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें