20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

App Store के नाम पर iPhone यूजर्स को लूट नहीं पाएगी Apple, पढ़ें पूरी खबर

Apple App Store: ऐपल के करोड़ों आईफोन यूजर्स को इस फैसले से ऐप स्टोर पर सस्ते दामों में विभिन्न मोबाइल ऐप्स मिलने की राह खुल गई है. इस फैसले से अब तक ऐप स्टोर पर अपलोड ऐप्स के डिजिटल लेनदेन में 30 फीसदी कमीशन ले रहे ऐपल को अब इसे घटाना या खत्म करना होगा, जिससे ऐप डेवलपर्स के अरबों डॉलर बच सकते हैं.

Apple App Store: अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी ऐपल के खिलाफ एक एंटी ट्रस्ट मुकदमे में अपने एक आदेश से उसकी अपने ऐप स्टोर पर पकड़ ढीली कर दी है. इससे ऐपल की ज्यादा कमाई पर खतरा मंडराने लगाने लगा है.

ऐपल के करोड़ों आईफोन यूजर्स को इस फैसले से ऐप स्टोर पर सस्ते दामों में विभिन्न मोबाइल ऐप्स मिलने की राह खुल गई है. दरअसल इस फैसले से अब तक ऐप स्टोर पर अपलोड ऐप्स के डिजिटल लेनदेन में 30 फीसदी कमीशन ले रहे ऐपल को अब इसे घटाना या खत्म करना होगा, जिससे ऐप डेवलपर्स के अरबों डॉलर बच सकते हैं.

एक संघीय अदालत के न्यायधीश ने आईफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ऐपल को उसके ऐप स्टोर पर उसकी मजबूत पकड़ को कुछ ढीली करने का आदेश दिया है. इससे कंपनी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस गतिविधि पर खतरा मंडराने लगा है.

Also Read: Apple का सबसे सस्ता 5G आईफोन होगा iPhone SE 2022? जानें डीटेल्स

इस तरह का बदलाव यदि ऐपल के ऐप स्टोर में होता है, तो इससे ऐप तैयार करने वालों के अरबों डाॅलर बचेंगे और वह दाम कम करने के लिए प्रोत्साहित होंगे जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा.

न्यायधीश का यह निर्णय एपिक गेम्स के प्रतिस्पर्धा रोधी मामले में आया है. एपिक गेम्स को फोर्टनाइट निर्माता के तौर पर जाना जाता है. दुनियाभर में करीब 40 करोड़ लोग इस वीडियो गेम को खेलते हैं.

Also Read: Apple ने शास्त्रीय संगीत में बड़े पैमाने पर जोर देने की घोषणा की, 2022 में लॉन्च करेगा स्टैंडअलोन ऐप

संघीय अदालत के इस फैसले का असर ऐपल के कारोबार पर भी पड़ा, जहां कंपनी के शेयर दो प्रतिशत से अधिक नीचे चले गए. निवेशकों को लगता है कि इस फैसले से कंपनी की वार्षिक आय में अरबों डाॅलर का नुकसान हो सकता है.

ऐपल उसके स्टोर में रखी जाने वाली ऐप के जरिये होने वाले लेनदेन पर 30 प्रतिशत तक कमीशन लेता है. इस तरह के लेनदेन में गीत संगीत, मूवी सहित नेटफ्लिक्स या स्पॉटीफाई सब्स्क्रिप्शन आदि डिजिटल लेनदेन शामिल हैं. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Apple iPhone 13 सीरीज इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च को तैयार, दाम भी होगा कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें