20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Store in India: मुंबई में ऐपल स्टोर के आसपास Amazon, Facebook, Twitter की नो एंट्री; आखिर क्या है वजह

Apple Store in India - खबरों की मानें, तो ऐसे लगभग 22 ब्रांड हैं, जिन्हें ऐपल स्टोर के आसपास अपनी दुकान खोलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Apple Store in India: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐपल का स्टोर खुल गया है. मुंबई में जिस जगह पर ऐपल ने अपना स्टोर खोला है, उसके आसपास फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियां अपना स्टोर नहीं खोल सकती हैं. खबरों की मानें, तो ऐसे लगभग 22 ब्रांड हैं, जिन्हें ऐपल स्टोर के आसपास अपनी दुकान खोलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

दुकानें नहीं खोल सकते, विज्ञापन भी नहीं कर सकते

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे लेकर ऐपल ने एक एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के अनुसार, लगभग 22 ब्रांड ऐपल स्टोर के आसपास दुकानें नहीं खोल सकते हैं या फिर अपना विज्ञापन भी नहीं कर सकते हैं. खबरों की मानें, तो डेटा एनालिटिक फर्म सीआरई मैट्रिक्स के साथ किये गए एक एग्रीमेंट के अनुसार मुंबई में ऐपल स्टोर के आसपास जिन ब्रांडों को अपनी दुकान खोलने या विज्ञापन करने पर पाबंदी लगायी गई है, उनमें गूगल, अमेजन, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, एलजी, सोनी, बोस, डेल, एचपी, एचटीसी, आईबीएम, इंटेल, लेनोवो, गार्मिन, हिताची, तोशिबा और पैनासोनिक शामिल हैं.

Also Read: iPhone बनाने वाली Apple का भारत में डंका, ऐपल के लिए क्यों अहम है इंडिया का मार्केट?

भारत में अपना कारोबार बढ़ाने पर काम कर रही ऐपल

ऐपल की ओर से इस तरह के प्रतिबंध लगाये जाने का फैसला लोगों के गले से नहीं उतर रहा है. इतने बड़े पैमाने पर प्रतिस्पर्धी ब्रांडों पर पाबंदी लगाना सामान्य नहीं लगता है. ऐपल स्टोर के आसपास जिन 22 ब्रांड्स के होने पर पाबंदी लगी है, वह अचानक नहीं हुआ है. दरअसल, ऐपल लंबे समय से भारत में अपना कारोबार बढ़ाने पर काम कर रही है.ऐपल के लिए भारत का बाजार काफी अहम है. महंगा प्रोडक्ट होने की वजह से अभी देश के स्मार्टफोन बाजार में उसकी ज्यादा पैठ नहीं बन पायी है और न ही कंपनी के पास मार्केट की ज्यादा हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी अपनी सेल और बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें