YouTube ने साल 2021 में देखे गए टॉप-10 म्यूजिक वीडियोज की लिस्ट रिलीज कर दी है. भारत में इस साल लोगों ने भोजपुरी गानों को काफी पसंद किया है. भोजपुरी गाना ‘कुंवारे में गंगा नहइले बानी’ साल 2021 का दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला म्यूजिक वीडियो बना है. इसके अलावा, भोजपुरी गाना ‘नदी बिचे नइया डोले’ टॉप-10 म्यूजिक वीडियो में 8वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.
साल दर साल यूट्यूब पर क्षेत्रीय भाषाओं में कई गाने लॉन्च किये जा रहे हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. इस साल टॉप-10 म्यूजिक वीडियोज में 6 बॉलीवुड गाने शामिल रहे, वहीं भोजपुरी के दो और तमिल और तेलुगु का एक-एक गाना शामिल रहा है. इसमें तेलुगु गाना SarangaDairya | Love story Songs| को 6ठा स्थान मिला है, जबकि तमिल गाने Dhee ft. Arivu- Enjaami को 9वां स्थान मिला है.
Also Read: YouTube सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं भारतीय? देखें पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा गानों के साथ भोजपुरी पहली ऐसी क्षेत्रीय भाषा बन गई है जिसके गानों को लोगों ने काफी पसंद किया है. टॉप-10 म्यूजिक लिस्ट में जुबिन नौटियाल, तनिष्का, मनोज का गाना ‘लुट गए’ पहले पायदान पर रहा है.
-
लुट गए – जुबिन एन, तनिष्क बी, मनोज एम
-
कुंवारे में गंगा में नहईले बानी – अंकुश राजा, शिल्पी राजी
-
पानी पानी – बादशाह
-
बारिश की जाए – बी प्राक फीट नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा
-
सइंया जी – यो-यो हनी सिंह
-
सारंगा दरिया – लव स्टोरी सॉन्ग्स
-
नदी बिचे नईया डोले – शिल्पी राज, रानी
-
बारिश बन जाना (ऑफिशियल वीडियो)
-
धी फीट अरिवु – एंज्वाय एन्जामी
-
रातां लम्बियां – ऑफिशियल वीडियो
Also Read: Google Play Best of 2021: ऐप्स और गेम्स में इस साल कौन है टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट