23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने भारत में पेश की 99.9 लाख रुपये की SAV X3 M

BMW X3 M SAV Launch Price Specs: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है.

BMW X3 M SAV Launch Price Specs: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है.

बीएमडब्लू एक्स 3 एम की खूबियों की बात करें, तो इसमें मौजूद 6-सिलिंडर इन-लाइन इंजन इसे शानदार ड्राइव कैपेसिटी देता है. इसमें 3.0-लीटर डिस्प्लेसमेंट और 600 एनएम के पीक टॉर्क से 473 बीएचपी पावर जेनरेट करने की क्षमता है. यह कार केवल 4.2 सेकेंड में 250 किमी प्रति घंटे की 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

बीएमडब्लू एक्स 3 एम पर सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया गया है. इसमें फ्रंट, साइड और हेड एयरबैग, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), एम डायनैमिक मोड, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), डायनैमिक ब्रेक कंट्रोल, ड्राई ब्रेक फंक्शन शामिल हैं. सिटी ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल, बीएमडब्लू हेड-अप डिस्प्ले, अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, हाई बीम असिस्टेंट और पार्किंग असिस्टेंट भी दिये गए हैं.

कंपनी ने बयान में कहा कि इस मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी. बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी.

Also Read: Audi Q2 : आ गई ऑडी की सबसे सस्ती कार, कम दाम में मिलेंगी दमदार SUV की खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें