15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio-Airtel से पहले इसी साल 5G सर्विस को लांच करने की तैयारी में BSNL, प्राइवेट कंपनियों के होश उड़े

BSNL 5G Service: प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoC) पर काम कर रहे हैं. साथ ही 5जी नेटवर्क पर भी काम चल रहा है. C-Dot के चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय के मुताबिक, बीएसएनएल 4G+5G सर्विस की शुरुआत करेगी.

BSNL 5G Service: भारत सरकार की संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जियो (Jio)और एयरटेल (Airtel) से पहले 5जी सर्विस लांच करने की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त तक बीएसएनएल की 5जी सेवाओं को लांच कर दिया जायेगा. खबर यह भी है कि बीएसएनएल 4G के नेटवर्क से 5G लांच करेगा.

प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट पर चल रहा काम

ईटी टेलिकॉम (ETTelecom) की रिपोर्ट में सी-डॉट यानी सेंटरफॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-Dot) के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि वे प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoC) पर काम कर रहे हैं. साथ ही 5जी नेटवर्क पर भी काम चल रहा है. C-Dot के चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय के मुताबिक, बीएसएनएल 4G+5G सर्विस की शुरुआत करेगी.

15 अगस्त तक लांच होगा 5G NSA

खबर है कि बीएसएनएल 5जी नेटवर्क को नन स्टैंडअलोन (NSA) मोड में 15 अगस्त को लांच कर सकती है. इसके तहत यूजर्स को बिना एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क के 5जी सर्विस उपलब्ध करायी जायेगी. बता दें कि इसका इस्तेमाल ऑपरेटर्स शुरुआती स्टेज में उन जगहों पर करते हैं, जहां वे 4जी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद से अपने यूजर्स को 5जी सर्विस देते हैं.

Also Read: 5G in India: कोलकाता-मुंबई समेत देश के 13 शहरों को नये साल में 5G इंटरनेट सेवा देने के लिए Jio-Airtel-Vi तैयार
स्वतंत्रता दिवस तक तैयार हो जायेगा NSA कोर

C-DoT के चेयरमैन बताते हैं कि 5जी NSA को अगस्त 2022 तक लांच किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस तक NSA कोर तैयार हो जायेगा. इसके बाद बीएसएनएल की ओर से 5G SA सर्विस को अगले साल की तीसरी तिमाही तक जारी किया जा सकता है. हालांकि, 5G NSA सर्विस इसी साल अगस्त में शुरू हो जाने की उम्मीद है.

यूजर्स को लुभा रहे बीएसएनएल के सस्ते प्लान

बता दें कि पिछले वर्ष जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्लान्स महंगे कर दिये. असर यह हुआ कि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहकों ने बीएसएनएल की ओर स्विच किया. इस बीच, बीएसएनएल ने कई ऐसे प्लान पेश किये हैं, जो काफी आकर्षक हैं. इसका भी फायदा उसे मिल रहा है. यही वजह है कि लोगों को बीएसएनएल के 4जी और 5जी सर्विस के लांच होने का इंतजार है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें