Budget Smartphone, POCO M3 Launch Price Specs: पोको इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन POCO M3 भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में यह हैंडसेट बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000एमएएच की बैटरी के साथ आया है. यह फोन POCO M2 और POCO M2 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है.
POCO M3 स्मार्टफोन को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो कम कीमत में अच्छे कैमरे के साथ अधिक रैम और स्टोरेज वाले फोन की तलाश कर रहे हैं. पोको एम3 कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर वेरिएंट्स में मिलेगा. आइए जानें नये पोको फोन की कीमत और खूबियों के बारे में-
POCO M3 के फीचर्स
-
Display : 6.53 inch (1080×2340)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 662
-
OS : Android 10
-
RAM : 6GB
-
Storage : 64GB
-
Front Camera : 8MP
-
Rear Camera : 48MP + 2MP + 2MP
-
Battery : 6000mAh
Also Read: Poco C3 और Realme C11 के टक्कर में Lava Be U स्मार्टफोन लॉन्च, इसकी यह बात है खास
POCO M3 की भारत में कीमत कितनी है? (POCO M3 price in India)
POCO M3 की भारत में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इस कीमत में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने या ईएमआई पर फोन खरीदने पर दोनों मॉडल पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से 9 फरवरी 2021 से होगी.
POCO M3 की स्पेसिफिकेशन क्या है? (POCO M3 specifications)
पोको के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा. इसके अलावा, फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा. फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
POCO M3 का कैमरा कैसा है? (POCO M3 camera features)
पोको एम3 के कैमरे की बात करें, तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है, जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ सेंसर है. इसका अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आया है.
POCO M3 की बैटरी में कितना दम है? (POCO M3 battery)
स्टीरियो स्पीकर से लैस यह पोको एम3 फोन 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है. फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन का वजन 198 ग्राम है.
Also Read: POCO का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, खूबियां जानकार खुश हो जाएंगे आप…