16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tips & Tricks: लॉकडाउन में गाड़ी की बैटरी डाउन हो गई हो, तो ऐसे सुधारें उसकी सेहत

Car Battery, Car Tips, Car Battery Tips, Car Care Tips, Car Battery Maintenance Tips, Coronavirus, Covid-19, tips and tricks, how to, Do It Yourself: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों का बाहर आना-जाना बहुत कम हो गया था. इस वजह से अब गाड़ियों की बैटरी दिक्कत खड़ी कर सकती है. यही नहीं, आपकी थोड़ी सी लापरवाही से यह डाउन होने लगती है. हम आपको बताएंगे गाड़ी की बैटरी की सेहत सुधारने और उसकी देखभाल के कुछ आसान टिप्स-

Car Battery Tips, Car Battery, Car Tips, Car Care Tips, Car Battery Maintenance Tips: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया था. लोगों का बाहर आना-जाना बहुत कम हो गया था. इस वजह से अब गाड़ियों की बैटरी दिक्कत खड़ी कर सकती है.

यही नहीं, आपकी थोड़ी सी लापरवाही से बैटरी डाउन होने लगती है. तकनीकी जानकारों की मानें, तो लंबे समय तक खड़ी गाड़ी की बैटरी की सेहत खराब हो जाती है. तो आज हम आपको बताएंगे गाड़ी की बैटरी की सेहत सुधारने और उसकी देखभाल के कुछ आसान टिप्स-

Also Read: Lockdown में ऐसे रखें अपनी कार की सेहत का ख्याल

बैटरी की जांच महीने में दो बार जरूरी

मोटर एक्सपर्ट्स का कहना है कि महीने में कम से कम दो बार बैटरी की जांच करनी चाहिए. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बैटरी के आस-पास एसिड इकट्ठा हो जाता है, जो आपकी बैटरी की सेहत को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई बहुत जरूरी है.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बचें

मोटर एक्सपर्ट्स की मानें, तो गाड़ी की सर्विस कराते समय बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बचना चाहिए. मैकेनिक सर्विस के दौरान टर्मिनल के ऊपर अक्सर ग्रीस लगा देते हैं. यह बैटरी की सेहत के लिए नुकसानदायक है और इससे बैटरी खराब हो सकती है. टर्मिनल के ऊपर ग्रीस की जगह पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Lockdown: अपनी कार की फ्री सर्विस और वारंटी को लेकर हैं परेशान, तो पढ़ें यह खबर

बैटरी की सेहत का ऐसे लगाएं पता

अगर गाड़ी चलाते समय उसका हॉर्न ठीक से नहीं बज रहा है और रात में अगर हेडलाइट ढंग से काम नहीं कर रही है, तो इसका मतलब है कि बैटरी में कुछ खराबी है. इसके अलावा अगर बैटरी के टर्मिनल के आस-पास सफेद धब्बे दिखें, तो यह भी बैटरी में खराबी होने की निशानी है. साथ ही, स्पीडोमीटर में लाइट ढंग से काम नहीं कर रही हो, तो इसे भी बैटरी खराब होने का इशारा समझना चाहिए.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

ऐसे बढ़ा सकते हैं बैटरी की लाइफ

अगर आपको किसी वजह से लंबे समय के लिए गाड़ी खड़ी रखनी पड़ जाए, तो ऐसी स्थिति में कम से कम एक दिन छोड़कर गाड़ी को स्टार्ट करके कुछ देर के लिए छोड़ देना चाहिए. इससे गाड़ी की बैटरी चार्ज हो जाएगी. साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि कि कहीं बैटरी की फिटिंग में तो कोई दिक्कत नहीं आ गयी है.

Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें