ChatGPT CEO Sam Altman on AI Regulation : कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ऑल्टमैन ने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात में उन्होंने भारत में एआई समाधानों को तेजी से अपनाने के बारे में विचार-विमर्श किया. इस दौरान एआई के नियमन से संबंधित बिंदुओं पर भी उनकी प्रधानमंत्री के साथ चर्चा हुई.
ऑल्टमैन ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि उद्योग जगत में स्वनियमन महत्वपूर्ण है लेकिन दुनिया को पूरी तरह से ऐसी कंपनियों के हाथ में नहीं छोड़ देना चाहिए जिनके पास एआई की ताकत है. ऑल्टमैन ने स्वनियमन पर हुई अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि ओपनएआई खुद ही अपना नियमन करता है और उसने चैटजीपीटी को पूरी तरह सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए लगभग आठ महीने का समय लगाया.
Also Read: ChatGPT जैसे AI टूल चुटकियों में तोड़ दे रहे पासवर्ड, ऐसे बचें खतरे से