15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Affordable Sports Bike: ये हैं देश की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक्स, कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे आप

अगर आप बजट सेगमेंट में अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलने वाली है. इस स्टोरी में हमने देश में मौजूद उन स्पोर्ट्स बाइक्स की बात की है जो कि स्पोर्ट्स बाइक की केटेगरी में आते हैं और इनके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं.

Cheapest Sports Bikes: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में आपको हर तरह के बाइक्स मिल जाएंगे. चाहे आप एक कम्यूटर बाइक, क्रूजर बाइक या फिर स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हों, आपको यहां हर तरह के ऑप्शंस मिल जाएंगे. इस स्टोरी में हम कम्यूटर या फिर क्रूजर बाइक्स के बारे में नहीं बल्कि, स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बात करने वाले हैं. ये बाइक्स युवाओं को काफी पसंद आते हैं और अपने स्पोर्ट्स बाइक के नाम को पूरी तरह से जस्टिफाई करते हैं. इन बाइक्स में आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिल जाता है. आज हम जिन बाइक्स की बात करने वाले हैं ये सभी काफी अफोर्डेबल हैं और इन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

Yamaha R15S

यामाहा की इस बाइक के बारे में हमें कुछ बताने की जरुरत नहीं है. देश में जब से यह बाइक लॉन्च हुई है तब से यह बाइक युवाओं के दिलों पर राज कर रही है. इस बाइक में आपको काफी आकर्षक डिजाइन और अपने सेगमेंट में काफी पावरफुल इंजन भी मिल जाता है. इस बाइक में आपको परफॉरमेंस भी काफी जबरदस्त मिलता है. जानकारी के लिए बता दें हमारी इस लिस्ट में यह सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक है. कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में 155cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 18.6Ps की पावर और 14.1nm की की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS का सपोर्ट भी मिल जाता है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1,62,400 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.

Suzuki Gixxer SF

अगर आप अपने लिए सुजुकी की कोई बजट स्पोर्ट्स बाइक ढून्ढ रहे हैं तो Suzuki Gixxer SF को चेकआउट कर सकते हैं. इस बाइक में भी आपको परफॉरमेंस और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है. परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 155cc इंजन का इस्तेमाल किया है यह इंजन 13.6ps की पावर और 13.8nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक विद सिंगल चैनल ABS सपोर्ट और 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं. अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.

Hero Xtreme 200s

हमारी इस लिस्ट में सबसे सस्ती बाइक Hero Xtreme 200S है. इस बाइक की कीमत 1,34,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. इस बाइक में भी आपको काफी आकर्षक डिजाइन और पावरफुल इंजन का कॉम्बिनेशन मिल जाता है. कंपनी ने इस बाइक में 199cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 18.08ps की पावर और 16.15nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में भी आपको डुअल डिस्क ब्रेक के सतह सिंगल चैनल ABS का सपोर्ट मिल जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें