20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter के मुख्यालय में Sink लेकर क्यों गये Elon Musk?

एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने यह बात ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये साझा की. इसमें मस्क अपने हाथों में एक सिंक लेकर ट्विटर के कार्यालय में घुसते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियाे के साथ मस्क ने कैप्शन में लिखा है- Entering Twitter HQ – let that sink in.

Elon Musk in Twitter HQ: टेस्ला (Tesla) और स्पेस-एक्स (Tesla) जैसी कंपनियों के चीफ एलन मस्क (Elon Musk) अपनी ट्विटर डील (Twitter Deal) को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. अमेरिकी डेलावेयर कोर्ट ने इस डील को फाइनल करने के लिए दोनों पक्षों को शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे तक की समय सीमा तय की है. ऐसे में अब यह डील फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है. इस बीच एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने यह बात ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये साझा की. इस वीडियाे में मस्क अपने हाथों में एक सिंक लेकर ट्विटर के कार्यालय में घुसते नजर आ रहे हैं. 9 सेकेंड के इस वीडियाे के साथ मस्क ने कैप्शन में लिखा है- Entering Twitter HQ – let that sink in. सोशल मीडिया पर मस्क का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग तरह-तरह के रिप्लाई कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि मस्क की इस अजीबोगरीब हरकत की वजह क्या है?

शुक्रवार तक पूरी करनी है डील

इस सौदे को पूरा करने के लिए डेलावेयर चांसरी कोर्ट ने अक्टूबर की शुरुआत में शुक्रवार की समय सीमा तय की थी. इस पूरे मामले में एलन मस्क ने पहले तो ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये, फिर वह इससे पीछे हटने की कोशिश करने लगे. इसके बाद ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करने के बाद उन्हें डील फाइनल करने के लिए मजबूर किया. इस बीच अगर दोनों पक्ष शुक्रवार की समय सीमा पूरी होने तक डील पूरी नहीं करते हैं, तो अदालत इसपर कड़े कदम उठा सकती है.

Also Read: Elon Musk ने अपनी प्रोफाइल में किया बदलाव, Twit Chief के रूप में बायो अपडेट किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें