20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीचर को दोबारा लाने की तैयारी पूरी, Elon Musk ने कही ये बात

Elon Musk ने Twitter पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दोबारा से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है. खबरों की अगर माने तो इस सर्विस की शुरुआत अगले हफ्ते से दोबारा की जाएगी. इस सब्सक्रिप्शन फीचर को लेकर Elon Musk ने हाल ही में बयान भी दिया है.

Twitter Premium Subscription: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुए सौदे को करीबन 1 महीने का समय हो चुका है. इस 1 महीने में Elon Musk ने प्लैटफॉर्म पर कई तरह के बड़े बदलाव कर दिए हैं. बात चाहे टॉप लेवल मैनेजमेंट को काम से हटाने की हो या फिर ट्विटर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की, प्लैटफॉर्म पर हर तरह के बदलाव किये गए हैं. बता दें कुछ ही समय पहले कंपनी ने प्लैटफॉर्म पर प्रीमियम संस्क्रिप्शन को बंद करने का फैसला किया था और उसे बंद भी कर दिया था. लेकिन, अब Elon Musk Twitter पर इस फीचर को दोबारा लाने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले हफ्ते तक यह फीचर आपको प्लैटफॉर्म पर देखने को भी मिल जाए.

अगले हफ्ते शुरू की जा सकती है सर्विस

एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने बयान में कहा कि ट्विटर (Twitter) अपनी प्रीमियम सेवा को अगले सप्ताह से फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है. इस सेवा के तहत सोशल मीडिया मंच पर उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग रंगों के ‘टिक’ की पेशकश की जायेगी.

टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पिछले महीने 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद सोशल मीडिया मंच में यह नया बदलाव है. यह पेशकश मस्क के निलंबित खातों को फिर से शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद की गई है.

ट्विटर ने पहले अपनी इस प्रीमियम सेवा को निलंबित कर दिया था. मूल रूप से सरकारी संस्थाओं, निगमों, मशहूर हस्तियों और मंच द्वारा सत्यापित पत्रकारों के नाम से फर्जी खातों को रोकने के लिए ‘ब्लू-टिक’ दिया जाता था.

मस्क ने कहा कि नयी पेशकश के तहत कंपनियों को ‘गोल्ड-टिक’, सरकारी खातों को ‘ग्रे’ और सेवा के लिए भुगतान करने वाले व्यक्ति, चाहे वे कोई हस्ती हों या नहीं, उन्हें ‘ब्लू-टिक’ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह पेशकश शुरू होने से पहले सभी सत्यापित खातों को प्रमाणित किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें