18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook, WhatsApp से कितना अलग है ‘मेड इन इंडिया’ Elyments App?

Elyments, Made In India, Social Media App, Facebook, Elyments App, WhatsApp, Sri Sri Ravishankar, Chinese Apps: भारत का आधिकारिक तौर पर पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च हो चुका है. देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने नये सोशल मीडिया ऐप को लॉन्च किया. यूजर्स इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं.

Elyments App, Made In India, Social Media App, Facebook, WhatsApp: भारत का आधिकारिक तौर पर पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च हो चुका है. देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने नये सोशल मीडिया ऐप को लॉन्च किया. यूजर्स इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया में इस ऐप को फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे दिग्गजों से टक्कर मिलेगी. यह ऐप अभी आठ भाषाओं में उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

प्ले स्टोर के मुताबिक, इस ऐप के जरिये यूजर्स अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट होकर चैट कर सकते हैं. इसके साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस और वीडियो कॉल का मजा भी मिलेगा. ऐप डेवलपर्स का कहना है कि इसमें यूजर की प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है और इसके सभी सर्वर भारत में ही हैं.

Also Read: WhatsApp पर बदल जाएगा Contact सेव करने का तरीका, ऐसे काम करेगा नया फीचर

एलिमेंट्स भारत में बना पहला सोशल मीडिया सुपर ऐप है. इस ऐप की खास बात यह है कि यूजर्स की परमिशन के बिना उनका डाटा किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा. इस ऐप के जरिये यूजर्स फेसबुक (Facebook) की तरह सोशल मीडिया फीड्स का इस्तेमाल करने के साथ ही, इसके जरिये ऑडियो-वीडियो कॉलिंग भी कर पायेंगे.

इस ऐप को देश के एक हजार से ज्यादा आइटी पेशवरों ने डेवलप किया है, जो श्री श्री रविशंकर की संस्था ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के वॉलंटियर्स भी हैं. यह ऐप काफी पहले से ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध था, लेकिन अब इसे व्यावसायिक तौर पर लॉन्च किया गया है.आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत मुहिम का ऐलान किया था. इसके तहत एंटरप्रेन्योर्स और इनोवेटर्स से अपील की गई थी कि वे देश में ऐप्स डेवलप करें. बता दें कि भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को देश में बैन कर दिया है. इसके बाद मेड इन इंडिया ऐप्स एकाएक डिमांड में आ गये हैं.

Also Read: Facebook बंद करेगा TikTok को टक्कर देने वाला Lasso App, जानें पूरी बात…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें