16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook से मोहभंग! घट रहे यूजर्स, कम हो रही कमाई, क्या है वजह?

फेसबुक ने हाल में ही अपनी ब्रांडिंग में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम Meta कर दिया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं नजर आ रहा है. पिछली तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, Facebook यूजर्स की संख्या घटी है. साथ ही, कंपनी के ऐड ग्रोथ में भी कमी आयी है.

Facebook यूजर्स की संख्या घट रही है. सोशल मीडिया की बड़ी कंपनियों में शामिल मार्क जुकरबर्ग की यह कंपनी को 17 साल के इतिहास में सबसे बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही कंपनी के ऐड ग्रोथ में भी कमी आयी है. रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट हुई और Meta की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई.

डेली यूजर्स घटे

फेसबुक ने हाल में ही अपनी ब्रांडिंग में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम Meta कर दिया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं नजर आ रहा है. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही में Facebook, Instagram और WhatsApp की यूजर ग्रोथ न सिर्फ फ्लैट रही है, बल्कि नॉर्थ अमेरिका में Facebook App के डेली यूजर्स की संख्या 10 लाख कम हुई है.

Also Read: Facebook का फीका पड़ा जादू, वजह JIO तो नहीं?
फेसबुक से माेहभंग?

नॉर्थ अमेरिका से फेसबुक को ऐड्स के जरिये सबसे ज्यादा कमाई होती है. फेसबुक के ग्लोबल डेली यूजर्स की संख्या घटने से कंपनी काे अपने ऐड बिजनेस में घाटा हो रहा है. Facebook के डेली यूजर्स की संख्या 1.930 अरब से घटकर 1.929 अरब हो गई है. ऐसा लगता है कि युवाओं की फेसबुक में रुचि घट रही है. यह बात और है कि Meta ने अपनी रिपोर्ट में Instagram यूजर्स की संख्या नहीं बतायी है. पिछले कुछ समय से फेसबुक प्राइवेसी और दूसरी वजहों से विवादों में रही है और कंपनी इन्हें लेकर कोई ठोस वजह नहीं बता पाई है. दूसरी ओर, TikTok और उस जैसे दूसरे ऐप्स की एंट्री का भी फेसबुक की कमाई और उसके यूजरबेस पर असर पड़ता नजर आ रहा है.

Also Read: मार्क जुकरबर्ग ने एक दिन में गंवाए 31 बिलियन डॉलर, अंबानी-अडानी से कम हुई संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें