20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook Messenger Kids ऐप लॉन्च, लॉकडाउन में ऐसे करेगा बच्चों की मदद

Facebook Messenger Kids App Launch: फेसबुक ने भारत, ब्राजील, जापान और न्यूजीलैंड सहित 75 से ज्यादा देशों में बच्चों को ध्यान में रखकर मैसेंजर किड्स ऐप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि इससे कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन जैसी चुनौतियों का सामना करने में बच्चों को मदद मिलेगी.

Facebook Messenger Kids App Launch: फेसबुक ने भारत, ब्राजील, जापान और न्यूजीलैंड सहित 75 से ज्यादा देशों में बच्चों को ध्यान में रखकर मैसेंजर किड्स ऐप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि इससे कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन जैसी चुनौतियों का सामना करने में बच्चों को मदद मिलेगी.

यह ऐप 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है और इसमें नया फीचर भी जोड़ा जाएगा जिससे माता-पिता नये कनेक्शन को मंजूरी दे सकेंगे. यह फीचर पहले अमेरिका और उसके बाद दूसरे देशों में आना शुरू होगा.

Also Read: Facebook Gaming App Launch: फेसबुक ने लॉन्च किया गेमिंग ऐप, बिना डाउनलोड किये खेलें गेम

इस ऐप की मदद से बच्चे लॉकडाउन के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जुड़े रह सकेंगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस ऐप में माता-पिता के लिए खास फीचर शामिल किया गया है, जिससे वे बच्चों की हर एक गतिविधि पर नजर रख सकेंगे.

फेसबुक के ग्लोबल हेड ऑफ सेफ्टी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि स्कूल बंद हैं और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को दोस्तों और परिवार के साथ जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी की पहले से कहीं ज्यादा मदद ले रहे हैं.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

इस ऐप में फेसबुक ने Supervised Friending फीचर शामिल किया है, जिसके जरिये माता-पिता यह तय कर पाएंगे कि उनके बच्चों की फ्रंड लिस्ट में किस कॉन्टैक्ट को जोड़ना है या नहीं. इसके अलावा माता-पिता को डैशबोर्ड पर यह सूचना मिलेगी कि किसने उनके बच्चे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आनेवाले समय में इस ऐप को अन्य देशों में भी उपलब्ध करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें