22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook ले रहा Artificial Intelligence की मदद, आपत्तिजनक कंटेंट पर जल्द लगेगी लगाम

Facebook using Artificial Intelligence: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक नुकसानदायक और आपत्तिजनक कंटेंट पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई AI) का सहारा ले रही है. कंपनी शिकायत वाले कंटेंट की प्राथमिकता तय करने के लिए इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है.

Facebook using Artificial Intelligence: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक नुकसानदायक और आपत्तिजनक कंटेंट पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई AI) का सहारा ले रही है. कंपनी शिकायत वाले कंटेंट की प्राथमिकता तय करने के लिए इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है.

दुनियाभर में फेसबुक के 1.82 अरब से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स हैं. पूर्व में कंपनी को भारत में घृणा फैलाने वाले कंटेंट से निपटने के मामले में काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी है. जबकि भारत उसके सबसे बड़े बाजारों में से एक है.

फेसबुक की उत्पाद प्रबंधक (सामुदायिक अखंडता) रेयान बार्नेस ने कहा कि कंपनी शिकायत वाले कंटेंट की प्राथमिकता के लिए एआई का उपयोग कर रही है. इस तरह से प्राथमिकता तय करना उसके 15,000 से अधिक समीक्षकों की मदद के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

Also Read: Facebook Messenger के साथ मर्ज हुआ Instagram DM, मजेदार हुआ चैट एक्सपीरिएंस

उन्होंने कहा कि इस तरह की प्राथमिकता चार कारणों से अहम है जैसे नुकसान पहुंचाने वाले सभी कंटेंट एक बराबर नहीं होते, कुछ प्रत्यावर्तन नियम जटिल होते हैं, लोग हमेशा नुकसानदायक कंटेंट के बारे में शिकायत नहीं करते और शिकायतें हमेशा सही नहीं होती.

वर्चुअल कार्यक्रम में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब सिर्फ उपयोक्ता की शिकायत पर निर्भर रहने से आगे देखना शुरू कर दिया है. अब उसने इस प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी मदद लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब इस प्रौद्योगिकी मदद से किसी के शिकायत करने से पहले ही 95 प्रतिशत इस तरह का कंटेंट कंपनी की पकड़ में आ जाता है.

Also Read: Facebook ला रहा मिनी सोशल नेटवर्क, आस-पास से जान-पहचान बनाने में करेगा आपकी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें