21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Father’s Day 2021 पर Google ने बनाया खास Doodle, GIF और ग्रीटिंग कार्ड के साथ दी Best Wishes

Father's Day 2021 Google Doodle : सर्च इंजन गूगल ने फादर्स डे के मौके पर खास डूडल बनाया है. आज, 20 जून 2021 को पूरी दुनिया फादर्स डे (Happy Father's Day 2021) मना रही है. इस मौके को दिग्गज टेक कंपनी गूगल भी अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. Google ने इस डूडल के जरिये दुनियाभर के फादर्स, पापा, पिता को सम्मान दिया है.

Father’s Day 2021 Google Doodle : सर्च इंजन गूगल ने फादर्स डे के मौके पर खास डूडल बनाया है. आज, 20 जून 2021 को पूरी दुनिया फादर्स डे (Happy Father’s Day 2021) मना रही है. इस मौके को दिग्गज टेक कंपनी गूगल भी अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. Google ने इस डूडल के जरिये दुनियाभर के फादर्स, पापा, पिता को सम्मान दिया है.

गूगल डूडल की बात करें, तो इसमें जीआईएफ और ग्रीटिंग कार्ड सहित आकर्षक रंगों का इस्तेमाल किया गया है. यह डूडल पुराने दिनों की याद दिलाता है, जब लोग अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाया करते थे. इसमें स्टॉप-मोशन का आर्टवर्क यूज किया गया है.

Google ने अपने फादर्स डे स्पेशल डूडल को लेकर कहा है कि उसने अपने डूडल के माध्यम से फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. इस डूडल को डूडलर ओलिविया व्हेन ने बनाया है. Google के फादर्स डे स्पेशल डूडल पर क्लिक करने पर आपको फादर्स डे से जुड़ी ढेर सारी जानकारी मिलेगी. आप गूगल के इस डूडल को अपने पिता को भेजकर फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Also Read: Father’s Day 2021 पर WhatsApp लाया Papa mere Papa स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड और शेयर

जिस तरह मां अपने बच्चों की परवरिश में योगदान देती हैं, ठीक उसी तरह पिता का भी योगदान अहम होता है. घर की देखभाल के साथ-साथ बाहर और रोजी-रोटी की फिक्र करनेवाले पिता का दिवस हर साल जून माह के तीसरे रविवार को फाडर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

फादर्स डे 2021 का मौका 20 जून को है. वैसे तो कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, लेकिन खास दिन पर अपने पापा को कोई अच्छा-सा गिफ्ट देकर या फिर उनके लिए सबसे अच्‍छा मैसेज लिखकर उन्‍हें फादर्स डे विश करना तो बनता है. इस मौके पर अपने पिता को बधाई देने के लिए आप व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का भी सहारा ले सकते हैं.

फादर्स डे (Father’s Day) यानी पितृ दिवस हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. यह दिन पिता और उनके प्यार और त्याग के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समर्पित है. पिता परिवार के वो सदस्य होते हैं जो अपने परिवार को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम फादर्स डे क्यों मनाते हैं? फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई? सबसे पहले फादर्स डे कब और कहां मनाया गया या फादर्स डे का महत्व क्या है?

Also Read: Father’s Day Gifts : पापा को गिफ्ट करने के लिए ये गैजेट्स हैं बेस्ट ऑप्शन्स
Father’s Day 2021 का इतिहास

साल 1909 में एक अमेरिकी लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड (Sonora Smart Dodd) ने पिता के सम्मान के लिए फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव रखा. कई स्थानीय पादरियों ने इस विचार को स्वीकार किया और 19 जून, 1910 को सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा स्पोकेन, वाशिंगटन में पहला फादर्स डे समारोह मनाया गया. 1930 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, डोड ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्सव को बढ़ावा देना शुरू किया. इसमें उन्हें टाई निर्माता, तंबाकू पाइप बनानेवाली कंपनियों और कई अन्य व्यापारिक समूहों से पिता के लिए पारंपरिक उपहारों की मदद मिली. 1 मई 1972 को अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने ‘फादर्स डे’ को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया और पहला आधिकारिक ‘फादर्स डे’ समारोह 18 जून, 1972 को मनाया गया.

Also Read: Father’s Day 2021 पर पापा को ऐसे भेजें WhatsApp स्टिकर्स और GIFs

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें