20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus 10R से लेकर Vivo X80; ये हैं भारत के सबसे Affordable Flagship Smartphone, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्टोरी आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी यह सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की केटेगरी में आते हैं और इन सभी की कीमत 50,000 के करीब है.

Affordable Flagship Smartphone: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट को तीन मुख्य श्रेणी में बांटा जा सकता है. बजट रेंज स्मार्टफोन, मिड रेंज स्मार्टफोन और फ्लैगशिप रेंज स्मार्टफोन्स. बजट रेंज में 7,000 से लेकर 18,000 तक के स्मार्टफोन्स को रखा जा सकता है, मिड रेंज में 19,000 से लेकर 35,000 तक के स्मार्टफोन्स और फ्लैगशिप रेंज में आप 36,000 रुपये के ऊपर सभी स्मार्टफोन्स क रख सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको उन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो फ्लैगशिप रेंज में होते हुए भी काफी अफोर्डेबल होते हैं और इनके स्पेक्स और फीचर्स अपनी कम्पटीशन में आने वाली बाकी सभी स्मार्टफोन्स से बेहतर होती है. इस लिस्ट में Vivo X80,OnePlus 9RT, Xiaomi 11T Pro, OnePlus 10R,और Moto Edge 30 Pro जैसे स्मार्टफोन्स शामिल है.

Vivo X80 Specification

इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसे Zeiss के साथ मिलकर बनाया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है लेकिन कार्ड ऑफर्स के साथ आप इसे 48,000 में ही खरीद सकते हैं.

OnePlus 9RT Specification

इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एक AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 888 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल,16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन क 42,999 में खरीद सकते हैं.

Xiaomi 11T Pro Specification

Xiaomi 11T Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है.इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 888 प्रॉसेसर दिया है. इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन को आप 39,999 में ही खरीद सकते हैं.

OnePlus 10R Specification

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एक AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8100-Max प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन क 43,999 में खरीद सकते हैं.

Moto Edge 30 Pro Specification

इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है . इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर दिया गया है. इसमें 4800mAh की बैटरी दी गयी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें