Safest Car, Global NCAP Crash Test: कार सेफ्टी प्रोग्राम ग्लोबल NCAP ने भारतीय मार्केट में बिकने वाली कई गाड़ियों की क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी की है. नतीजों में कई गाड़ियों ने उम्मीद से कम अंक हासिल किये. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के बाद इंडियन कारों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. बहुत सी कारों ने इस टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया है लेकिन 3 भारतीय कारें ऐसी भी हैं, जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. आइए जानें उन कारों के बारे में-
Tata Altroz
टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध की गई है. इसके पेट्रेल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर इंजन लगा है, वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है. इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग अलर्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. इसकी कीमत 5.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Mahindra XUV300
महिंद्रा की XUV300 को ग्लोबल NCAP टैस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. यह कॉम्पैक्ट SUV मजबूत चैसिस और बहुत से सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. यह पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शन्स में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का इंजन दिया गया है, वहीं डीजल वेरिएंट में 1497cc का इंजन मिलता है. सेफ्टी के लिए महिंद्रा की XUV300 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक आदि मिलते हैं. इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Tata Nexon
टाटा की Nexon को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. यह कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस रेटिंग के बाद यह मिनी-एसयूवी ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए बेहद सुरक्षित मानी जा सकती है. टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
Also Read: Cheapest Automatic Cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार कौन है?