16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Hangouts हो रहा है बंद, कंपनी ने यूजर्स को दी यह सलाह

Google Hangouts के बारे में हम सभी जानते हैं. यह Google की तरफ से आने वाला एक क्रॉस प्लेटफॉर्म इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस है. हाल ही में कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है और साथ ही यूजर्स को Google Chats का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

Google Hangouts: गूगल हैंगआउट्स को कंपनी जल्द ही बंद करने पर विचार कर रही है. यह Google की तरफ से आने वाला एक क्रॉस प्लेटफॉर्म इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस है. Google इससे जुड़ी सभी सर्विसेज को नवंबर तक बंद करने वाली है. Google ने Hangouts के बदले अब यूजर्स को Chats सर्विस इस्तेमाल करने की सलाह दी है और साथ ही इससे जुड़ी इन ऐप अलर्टस भी यूजर्स को भेजना शुरू कर दिया है. Google मेल के जरिये भी यूजर्स को Chats पर स्विच करने की सलाह दे रही है. आपको बता दें जो लोग गूगल क्रोम के Hangout एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें वेब पर चैट ओपन करने के लिए या फिर Chat वेब ऐप को इंस्टॉल करने को कहा जा रहा है.

नवंबर तक बंद कर दी जाएंगी सर्विसेज

Google अपने Hangouts सर्विस को नवंबर 2022 तक बंद करने वाला है. कंपनी ने बताया की सर्विस बंद होने से पहले यूजर्स अपना सारा जरुरी डेटा डाउनलोड कर लें. Google ने आगे बताते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों के चैट्स खुद-ब-खुद Hangouts से Chats पर माइग्रेट कर दिए जाएंगे. भले ही आपका सारा डेटा Hangouts से Chats पर भेज दिया जाएगा लकिन फिर भी कंपनी यूजर्स को उनका सारा डेटा सुरक्षित करके रख लेने की सलाह दे रही है.

वेब पर इस साल के अंत तक कर सकेंगे Hangouts का इस्तेमाल

Google ने अपने इन सर्विसेज के बारे में बताते हुए कहा कि यूजर्स वेब पर Hangouts का इस्तेमाल 2022 के अंत तक कर सकेंगे. Google ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में बताया कि हम सभी यूजर्स को Chats पर जाने की सलाह भले ही दे रहे हैं लेकिन, वेब पर Google Hangouts का सपोर्ट इस साल के अंत तक मिलेगा. यूजर्स को Hangouts से Chats में माइग्रेट करने के एक महीने पहले ही यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज दी जाएगी. Google Chats की बात करें तो यह Google Hangouts का ही एडवांस्ड वर्जन है. साथ ही Hangouts की तुलना में इसमें ज्यादा फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें