Pixel 7a Price: गूगल का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7a भारत में इसी सप्ताह लॉन्च होनेवाला है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. गूगल के नये स्मार्टफोन को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि इसमें क्या खास मिलेगा और इसकी कीमत कितनी होगी. इस फोन के बारे में अब तक जो बातें सामने आ चुकी हैं, हम आपको उनसे रूबरू कराते हैं. आप इस फोन को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
Google Pixel 7a की लॉन्चिंग ग्लोबली 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट में होनेवाली है, जबकि भारतीय बाजार में Google Pixel 7a फोन 11 मई को पेश होगा. भारत में Google Pixel 7a की बिक्री फ्लिपकार्ट से होनेवाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मिड-रेंज 5G फोन की अनाउंसमेंट सबसे पहले 10 मई को Google के I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल लेवल होगी. इसके बाद फोन की विभिन्न देशों में लॉन्चिंग होगी. लॉन्च से पहले, Google ने फोन की एक टीजर इमेज जारी करके कुछ डिटेल्स शेयर किये हैं.
Also Read: AI के गॉडफादर Geoffrey Hinton ने क्यों छोड़ दिया Google का साथ? वजह आपको हैरान कर देगीGoogle Pixel 7a का रिटेल बॉक्स लॉन्च से पहले सामने आया है. इसके अलावा, फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली हुई है. Google Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी. Pixel 7a की कीमत भारत में 11 मई को लॉन्च होने पर ही सामने आएंगी, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि फोन 50,000 रुपये के सेगमेंट में आयेगा. बता दें कि Pixel 6a को भारत में 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था.
How to show excitement without shouting? Asking for a friend
— Google India (@GoogleIndia) May 2, 2023
Coming to @Flipkart on 11th May. pic.twitter.com/il6GUx3MmR