17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SMS पर शॉर्ट URL के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी

देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट को चुटकियों में खाली कर देते हैं.

Fraud through short URL on WhatsApp and SMS : आज के दौर में लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन्स या लैपटॉप पर बिताते हैं. बैंकिंग (Banking) से जुड़ा अपना अधिकतर काम भी लोग ऑनलाइन ही करते हैं. ऐसे में साइबर अपराधी (Cyber Crime) भी इसका फायदा उठाने लगे हैं.

Undefined
Sms पर शॉर्ट url के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी 6

देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट को चुटकियों में खाली कर देते हैं. इसमें साइबर अपराधी अलग-अलग तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.

Undefined
Sms पर शॉर्ट url के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी 7

इनमें से एक तरीका स्मिशिंग (Smishing) भी है. इसमें अपराधी एक SMS के जरिये आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं. सरकार ने व्हाट्सऐप और एसएमएस पर शॉर्ट यूआरएल के जरिये हो रही धोखाधड़ी को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

Undefined
Sms पर शॉर्ट url के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी 8

सरकार के साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल ने बताया, साइबर ठग इन तरीकों का इस्तेमाल फिशिंग वेबसाइट और एंड्रॉयड मैलवेयर को छिपाने के लिए करते हैं. साइबर दोस्त ने धोखाधड़ी वाले कुछ लिंक का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

Undefined
Sms पर शॉर्ट url के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी 9

शॉर्ट मैसेज सर्विस यानी एसएमएस और फिशिंग का मेल स्मिशिंग कहलाता है. फिशिंग यानी आपकी जानकारी चोरी करने के लिए एसएमएस, व्हाट्सऐप या ईमेल पर मेसेज सेंड करना.

Undefined
Sms पर शॉर्ट url के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी 10

देशभर में लोगों को ऐसे मैसेज किये जाते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि आपके अकाउंट्स के में कुछ गड़बड़ी है और उसे अपडेट करने की जरूरत है. मैसेज में लिंक का इस्तेमाल किया जाता है. इस पर क्लिक करने से व्यक्ति स्कैमर्स के जाल में फंस जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें