26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Motocorp की फेस्टिव सीजन में कैसी रही परफॉर्मेंस, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

इस फेस्टिव सीजन हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 4.54 लाख टू-व्हीलर्स मार्केट में सेल की. चलिए जानते हैं पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी की परफॉरमेंस कैसी रही. बता दें Hero ने कुछ ही दिनों पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कदम रखा है.

Hero Motocorp October Sales: अक्टूबर का महीना Hero Motocorp के लिए काफी जबरदस्त साबित हुआ. इस महीने कंपनी ने कुल 4,54,582 यूनिट्स सेल किये. जैसा कि आप जानते हैं कि कई दिनों पहले ही भारत में अपनी Vida के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कदम रखा है. पिछले साल से अगर इस साल के सेल फिगर की तुलना करें तो अक्टूबर 2021 में 5,05,957 यूनिट्स सेल किये थे. पिछले साल से इस साल की सेल्स में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले साल से इस साल की तुलना नहीं की जा सकता है क्योंकि पिछले साल यह फेस्टिव सीजन अक्टूबर और नवंबर के बीच बंट गया था.

32 दिनों में 20 प्रतिशत की हुई बढ़त

हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेल्स रिपोर्ट को लेकर बयान देते हुए कहा कि- कंपनी ने इन 32 दिनों के फेस्टिव सीजन में बाइक्स की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. इसी 32 दिनों में हुए सेल की वजह से टू-व्हीलर मार्केट में कंपनी की स्थिति दोबारा मजबूत हो सकी. केवल यही नहीं एक अच्छे फेस्टिव सीजन की वजह से पिछले पांच वर्षों में फेस्टिव सीजन में पोस्ट फेस्टिव सीजन इन्वेंटरी को भी कम किया जा सका.

Hero के बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री गिरी

रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी ने पिछले महीने कुल 4,19,568 बाइक्स और 35,014 स्कूटर्स की बिक्री की. इस आंकड़े की तुलना अगर साल 2021 अक्टूबर के आंकड़ों से करें तो पिछले साल कंपनी ने 5,05,957 बाइक्स और 42,013 स्कूटर्स की बिक्री की थी. बता दें यह गिरावट केवल बिक्री के आंकड़ों में ही नहीं आये हैं, बल्कि एक्सपोर्ट रेट में भी गिरावट दर्ज की गयी है. इस महीने कंपनी ने कुल 11,757 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था जबकि पिछले साल इसी समय कंपनी ने 20,191 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था. कंपनी को उम्मीद है आने वाले समय में बाइक्स और स्कूटर्स के एक्सपोर्ट दरों में बढ़ोत्तरी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें