12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा को टक्कर दे रही होंडा एलीवेट, जानें इसकी खासियत

होंडा एलिवेट एसयूवी को अभी हाल ही में भारत के कार बाजार में लॉन्च किया गया है. कंपनी की ओर से एक्स-शोरूम में होंडा एलिवेट कार की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस एसयूवी कार को चार वेरिएंट में पेश किया है. इनमें एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स शामिल हैं.

नई दिल्ली : भारत के कार बाजार में त्योहारी सीजन के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है. अभी हाल ही में वाहन निर्माताओं के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से सितंबर 2023 के लिए देश में वाहनों की बिक्री और मांग को लेकर जारी किए गए आंकड़ों से भी इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में से एक हैं. ये दोनों कारें भारत में ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन, बाजार में होंडा एलिवेट अपनी माइलेज के दम पर इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को टक्कर दे रही है. होंडा ने इसी साल इस कार को शोकस किया था और अभी हाल ही के दिनों में भारत के कार बाजार में लॉन्च किया है. राजस्थान में होंडा के प्लांट में इस का कार उत्पादन किया जा रहा है. आइए, होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की खासियत के बारे में जानते हैं.

होंडा एलिवेट की कीमत

आपको बता दें कि होंडा एलिवेट एसयूवी को अभी हाल ही में भारत के कार बाजार में लॉन्च किया गया है. कंपनी की ओर से एक्स-शोरूम में होंडा एलिवेट कार की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस एसयूवी कार को चार वेरिएंट में पेश किया है. इनमें एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स शामिल हैं. एलिवेट कार में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह एक फाइव सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं.

होंडा एलिवेट के कलर ऑप्शंस

होंडा एलिवेट कार के साथ तीन ड्यूल टोन फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, रेडिएंट रेड मेटेलिक के साथ पेश किया गया है. इसमें क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, और सात मोनोटोन कलर ऑप्शंस: फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, लुनार सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटेलिक मिलते हैं. होंडा की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है.

Also Read: PHOTO : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी

होंडा एलिवेट का इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज

होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इस कार की माइलेज की बात करें, तो इसका एमटी एडिशन एक लीटर ईंधन पर करीब 15.31 किलोमीटर की माइलेज देता है. वहीं, सीवीटी एडिशन एक लीटर ईंधन करीब 16.92 किलोमीटर की माइलेज देता है. हालांकि, कार कुछ विशेष परिस्थिति में 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज दे देती है. वहीं, इसका फ्यूल टैंक 40 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है.

Also Read: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर तीन साल या 1 लाख किमी की वारंटी, जानें 11 वेरिएंट में लॉन्च की गई कार की खासियत

होंडा एलिवेट के फीचर्स और पैसेंजर्स सेफ्टी

होंडा एलिवेट एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजरों की सुरक्षा की बात करें, तो इस कार में सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट (बाएं ओआरवीएम पर कैमरा माउंट), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: Honda Car Discount Offers: त्योहार के अवसर पर होंडा की इन दो कारों पर 75,000 तक की छूट, जानें क्या है ऑफर?

होंडा एलिवेट का बाजार में मुकाबला

होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सोनेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है. यह गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के मुकाबले भी एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकती है. होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें