25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioPhone Next की सेल शुरू, WhatsApp से ऐसे करें रजिस्टर, जानें डीटेल

how to buy jio phone next, reliance jio, most affordable smartphone: जियोफोन नेक्स्ट दिवाली 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. रिलायंस जियो और गूगल द्वारा मिलकर बनाया गया यह सस्ता स्मार्टफोन कई यूनीक फीचर्स के साथ आता है. इसकी बुकिंग जारी है, जबकि सेल आज यानी दिवाली के दिन से शुरू हो चुकी है.

Cheaper Affordable Smartphone Under 7000: JioPhone Next दिवाली 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. रिलायंस जियो और गूगल द्वारा मिलकर बनाया गया यह सस्ता स्मार्टफोन कई यूनीक फीचर्स के साथ आता है. टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. इसकी बुकिंग जारी है, जबकि सेल आज यानी दिवाली के दिन से शुरू हो चुकी है.

Jio Google पार्टनरशिप

किफायती स्मार्टफोन को जियो ने गूगल के साथ डिजाइन किया है. गूगल के नये ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्रगति’ और क्वालकॉम के पावरफुल प्रॉसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट फीचर्स के मामले में कहीं आगे दिखाई देता है.

Also Read: JIO Offer: जिओ का सस्ता रीचार्ज! 2 रुपये ज्यादा देकर पाएं दोगुने से भी ज्यादा डेटा, साथ में कैशबैक ऑफर भी
WhatsApp से करें रजिस्टर

जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग तीन तरीकों से की जा रही है. पहला तरीका है, ऑनलाइन www.jio.com/next लिंक पर विजिट कर मोबाइल बुक किया जा सकता है. दूसरा ग्राहक अपने व्हाट्सऐप से 7018270182 पर ‘HI’ लिखकर मैसेज भेज सकते हैं. तीसरा तरीका है जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जा कर फोन बुक कराना. जियोमार्ट डिजटल के करीब 30 हजार स्टोर पार्टनर हैं, जो देश के कोने कोने में फैले हैं.

सस्ते फोन पर पहली बार लोन ऑफर

एंट्री लेवल फोन पर देश में पहली बार कंज्यूमर लोन दिया जा रहा है. जियो ने इसके लिए बड़ी तैयारी की है. विश्लेषकों का मानना है कि इससे न केवल जियो की ग्राहक संख्या में इजाफा होगा, बल्कि जियो का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) भी बढ़ेगा. देश में 30 करोड़ के लगभग 2जी ग्राहक हैं और जियो अपने जियोफोन नेक्स्ट से बहुत बड़ी संख्या में इन ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकता है. जियो के मालिक मुकेश अंबानी पहले ही 2जी मुक्त भारत का नारा देकर अपनी रणनीति जाहिर कर चुके हैं.

Also Read: 6000mAh बैटरी के साथ आया Nokia का बजट स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer
2जी यूजर्स को 4जी पर शिफ्ट करने का प्लान

वैसे तो जियोफोन नेक्स्ट में किसी भी स्मार्टफोन की सभी खूबियां मौजूद हैं, लेकिन जियो ने 2जी ग्राहकों को 4जी की तरफ खींचने के लिए डिवाइस की कीमत कम रखने की कोशिश की है. जियोफोन नेक्स्ट की सबसे बड़ी खूबी है इसका एंट्री लेवल प्राइस. वैसे तो जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6499 रुपये है, लेकिन इसे मात्र 1999 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपना बनाया जा सकता है. बकाया भुगतान को किस्तों में चुकाना होगा और उसे भी मोबाइल टैरिफ प्लान के साथ बंडल कर दिया गया है. यह बंडल प्लान 300 रुपये से शुरू होते हैं और 600 रुपये प्रतिमाह तक जाता है. इसका मतलब यह है कि 300 रुपये में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी. बस ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी.

जियो और गूगल का बड़ा दांव

जियो और गूगल दोनों ही टेक्नॉलोजी दिग्गजों ने जियोफोन नेक्स्ट पर बड़ा दांव खेला है. फोन की लॉचिंग पर बोलते हुए जाने माने कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा – मैं डिजिटल क्रांति की शक्ति में दृढ़ विश्वास रखता हूं. कनेक्टिविटी प्रदान कर हमने 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर और सशक्त बनाने की कोशिश की है और अब हमारा स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट उनकी जिंदगी बदल देगा.

Also Read: Jiophone Next की बुकिंग शुरू, फोन की EMI के साथ डेटा – काॅलिंग फ्री
किफायती स्मार्टफोन बनेगा मील का पत्थर

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जियोफोन नेक्स्ट को मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा, जियोफोन नेक्स्ट भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया किफायती स्मार्टफोन है. यह डिवाइस प्रत्येक भारतीय को इंटरनेट से जुड़ने का अवसर देगा. फोन से जुड़ी इंजीनियरिंग और डिजाइन चुनौतियों को हमारी टीमों ने मिलकर हल किया. मैं यह देखने को उत्साहित हूं कि लाखों लोग इन स्मार्टफोन का उपयोग कैसे करेंगे.

Also Read: JioPhone Next: जियो के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में मिलेंगे महंगे फोन वाले ये फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें