20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adhaar in News: सिर्फ एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए बनवाएं Aadhaar PVC Card

Aadhaar in News, PVC Aadhaar Card: आपने पूरे परिवार के लिए नया PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. बीते साल अक्तूबर में UIDAI ने पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड लॉन्च किया था. यह आकार में एटीएम कार्ड की तरह दिखता है. अब UODAI ने एक नयी सुविधा शुरू की है. इसके तहत परिवार का कोई एक व्यक्ति सभी सदस्यों के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पीवीसी कार्ड बनवा सकता है.

Aadhaar in News, PVC Aadhaar Card: क्या आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर लिंक नहीं है. अगर हां, तो टेंशन न लें. अब भी आप आपने पूरे परिवार के लिए नया PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. बीते साल अक्तूबर में यूआईडीएआई ने पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड लॉन्च किया था. यह आकार में एटीएम कार्ड की तरह दिखता है. अब यूआईडीएआई ने एक नयी सुविधा शुरू की है. इसके तहत परिवार का कोई एक व्यक्ति सभी सदस्यों के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पीवीसी कार्ड बनवा सकता है.

Aadhaar PVC Card पूरे परिवार के लिए कैसे करें ऑर्डर?

वर्तमान नियमों के तहत आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी भेजने की सुविधा है. लेकिन यूआईडीएआई ने अब गैर-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी की सुविधा दी है. ऐसे में परिवार का कोई सदस्य बाकी सदस्यों के पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकता है. वैसे आपको बता दें कि इसके लिए दोनों ऑप्शन मौजूद रहेंगे. गैर-रजिस्टर्ड नंबर पर आधार का प्रिव्यू देखने की सुविधा नहीं मिलेगी. जबकि रजिस्टर्ड मोबाइल पर यह सुविधा होती है.

Aadhaar PVC Card कितना बड़ा?

PVC आधार कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है. आप अब इसे हर जगह ले जा सकते हैं, इसके बारे में चिंता किये बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है. अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स security features of Aadhaar PVC Card से लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में सिक्योर क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट, घोस्ट इमेज, गिलोश पैटर्न और आधार लोगो होगा.

Also Read: Aadhaar Card, PAN Card, Driving License की तरह अब Voter ID Card भी होगा डिजिटल, पढ़ें पूरी खबर

Aadhaar PVC Card के लिए कितने पैसे लगेंगे?

डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला नया आधार महंगा नहीं है. यूआईडीएआई ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है. आसानी से आपके वॉलेट आ जाने वाला और कई सुरक्षित फीचर्स से लैस पीवीसी आधार ज्यादा सुविधाजनक है. वहीं, इसके लिए जो शुल्क रखा गया है वह भी आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी.

Aadhaar PVC Card घर बैठे कैसे बनेगा?

  • नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं

  • यहां माय आधार सेक्शन में जाकर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें

  • इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी डालें

  • अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें

  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें

  • अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा

  • इसके बाद आप नीचे दिये गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें

  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी है

  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा

  • प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा

  • इसके बाद डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिये उसे आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा.

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? तुरंत बदल डालें यह Setting

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें