19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar से Voter Id को अब तक नहीं किया Link, तो फौरन कर लें यह काम, ये है स्टेप बाइ स्टेप प्रॉसेस

Aadhaar Voter Id Link Online - चुनाव आयोग ने देशभर में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की मुहिम शुरू की है. चुनाव आयोग की ओर से यह पहल फर्जी वोटिंग रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने 31 मार्च, 2024 की समय सीमा तय की है.

Voter Id Aadhaar Link : भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने देश भर में वोटर आईडी (Voter Id) कार्ड को आधार (Aadhaar) कार्ड से जोड़ने की मुहिम शुरू की है. चुनाव आयोग की ओर से यह पहल फर्जी वोटिंग को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 31 मार्च, 2024 की समय सीमा तय की है. अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो जल्द ही यह काम कर लें. वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटाॅप की मदद से इसे आसानी से जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया –

आधार और वोटर आईडी को लिंक करने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आधार और वोटर आईडी को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल nvsp.in पर जाना है.

सबसे पहले आपको यहां न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना है.

ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आयेगा.

इसे दी गई जगह पर आपको डालना है.

ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

इसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भरकर सबमिट करना है.

इससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसका स्टेटस चेक करने के लिए आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, जो सारी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमैटिक जेनरेट होगा.

Also Read: What Is Juice Jacking : फोन चार्जिंग में लगाते ही खाली होगा अकाउंट

एसएमएस से वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का तरीका

अपने मोबाइल फोन से 51969 पर एक SMS भेजें.

SMS में “ECILINK <space> EPIC number <space> Aadhaar number” लिखें.

आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके आधार कार्ड को आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने का अनुरोध किया जाएगा.

आपको SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की जानकारी भरें.

एक कैप्चा दर्ज करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करें.

आपका आधार कार्ड आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा.

ध्यान दें कि आपका EPIC नंबर और Aadhaar नंबर सही होना चाहिए. यदि आपके पास सही जानकारी नहीं है, तो आप अपने राज्य के चुनाव आयोग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं काॅल

भारत सरकार ने आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में कई कॉल सेंटर भी बनाये हैं. ऐसे में आप टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी इसे लिंक करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और वोटर आईडी का डीटेल देना होगा. प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल फोन पर मैसेज आ जाएगा.

Also Read: World Wide Web Day 2023: जिसने बदल दी हमारी जिंदगी, जानिए उस वर्ल्ड वाइड वेब की कहानी

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का हो रहा विरोध

आधार के साथ वोटर आईडी को लिंक करने का विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दलों का इसके पीछे तर्क ये है कि यह कदम लोगों की निजता के अधिकार का हनन करनेवाला होगा. वहीं दूसरी ओर, आधार व्यवस्था में कई खामियां भी बतायी जा रही हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किये जाने पर समाज के कमजोर तबके काे सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें