20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio News: बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो का जलवा, अप्रैल 2023 में जोड़े 6 लाख से ज्यादा नए ग्राहक

Reliance Jio, BSNL, Airtel, Vodafone Idea News - ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते अप्रैल महीने में रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने नए उपभोक्ता जोड़े हैं. रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नए ग्राहकों ने भरोसा जताया है.

Reliance Jio BSNL Airtel Vodifone Idea TRAI Report Telecom News : TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने अप्रैल 2023 में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 6,10,157 नए ग्राहकों को जोड़ा है. ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते अप्रैल महीने में रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने नए उपभोक्ता जोड़े हैं. रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नए ग्राहकों ने भरोसा जताया है. मार्च 2023 में बिहार-झारखण्ड में जियो के 3,67,28,575 ग्राहक थे जो अप्रैल में बढ़कर 3,73,38,732 हो गए हैं.

बीएसएनएल को भी बढ़त, एयरटेल और वोडा-आइडिया को लगा झटका

अप्रैल 2023 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 33,008 नए ग्राहक मिले हैं. मार्च 2023 में बिहार-झारखण्ड में BSNL के 57,75,195 उपभोक्ता थे जो अप्रैल में बढ़कर 58,08,203 हो गए हैं. ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते अप्रैल महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 5,022 मौजूदा ग्राहकों को खोया है. मार्च 2023 में एयरटेल के पास 4,03,23,730 उपभोक्ता थे जो अप्रैल 2023 में घटकर 4,03,18,716 रह गये हैं.

Also Read: Jio Phone 5G की कीमत, फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी डीटेल आयी सामने; देखें
बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.50 फीसदी

TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को अप्रैल 2023 में 1,10,822 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. मार्च 2023 में वोडा-आइडिया के पास 83,93,253 ग्राहक थे जो अप्रैल में घटकर 82,82,431 रह गये हैं. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में अप्रैल 2023 में 5,27,321 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. इस बढ़त के साथ बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.50 फीसदी जा पहुंची है. बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाए हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें