24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G30, Moto G10 Power: आ गए मोटोरोला के नये बजट स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और खूबियां

Moto G30, Moto G10 Power Price, Features, Specifications, Launch Details: मोटोरोला (Motorola) ने अपनी G सीरीज के तहत भारतीय बाजार में दो नये स्मार्टफोन्स- Moto G10 Power और Moto G30 को लॉन्च किया है. फोन को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है. मोटो जी10 पावर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि मोटो जी30 फोन 64 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है.

Moto G30, Moto G10 Power Price, Features, Specifications, Launch Details: मोटोरोला (Motorola) ने अपनी G सीरीज के तहत भारतीय बाजार में दो नये स्मार्टफोन्स- Moto G10 Power और Moto G30 को लॉन्च किया है. फोन को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है. मोटो जी10 पावर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि मोटो जी30 फोन 64 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है. मोटोरोला के दोनों नये फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं. आइए जानें इन दोनों फोन के कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में-

Moto G30 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.50 inch (720×1600)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 662

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 13MP

  • Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Battery : 5000mAh

Moto G10 Power के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.51 inch (720×1600)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 662

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 8MP

  • Rear Camera : 48MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Battery : 6000mAh

Also Read: In PICS: 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आये Oppo F19 Pro, F19 Pro+ स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत फीचर्स और सेल डीटेल

Moto G10 Power स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. यह फोन के दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रे और ब्रीज ब्लू में उपलब्ध है. मोटोरोला के इस फोन की सेल 16 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू की जाएगी. वहीं, Moto G30 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 10,999 रुपये तय की गई है. यह फोन डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. यह हैंडसेट आप 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं.

Realme, Redmi, Vivo, Oppo, Samsung से मुकाबला
मोटोरोला के इन दोनों स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी, रेडमी, वीवो, ओपो और सैमसंग जैसी कंपनियां से है. वैसे, बजट सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी एम21 इस फोन को टक्कर दे सकता है. Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा, पंच होल डिस्प्ले के साथ दिया गया है. फोन की मेमोरी 512GB तक एक्सपैंडेबल है. इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है.

Also Read: In PICS: 10 हजार की रेंज में 5 बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स, यहां जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें