16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple का धमाकेदार ऑफर : पुराने फोन के बदले नये iPhone की खरीद पर मिलेगी Rs 23,000 की छूट

iPhone, Apple, Trade In program: Apple ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है. अब यहां से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर शुरू होने से कस्टमर्स को कई तरह के फायदे मिलेंगे, जिनमें से एक Apple Trade In प्रोग्राम है. ऐपल ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करा कर नया iPhone खरीद सकते हैं.

iPhone, Apple, Trade In program: Apple ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है. अब यहां से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर शुरू होने से कस्टमर्स को कई तरह के फायदे मिलेंगे, जिनमें से एक Apple Trade In प्रोग्राम है. ऐपल ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करा कर नया iPhone खरीद सकते हैं.

कंपनी की तरफ से iphone XS Max पर अधिकतम 35,000 रुपये, iPhone XS पर 34,000 रुपये, iPhone XR पर 24,000 रुपये, iphone X पर 28,000 रुपये, iphone 8 Plus पर 21,000 रुपये, iphone 8 पर 17,000 रुपये और 7 Plus पर 12,000 रुपये ट्रेड इन वैल्यू ऑफर की जा रही है. इसके अलावा, iphone 6s Plus पर 9,000 रुपये, iphone 6s पर 8,000 रुपये, iphone 6 Plus पर 8,000 रुपये, iphone SE पर 5000 रुपये और iphone SE पर 5000 रुपये की ट्रेड इन वैल्यू मिलेगी.

इसे कुछ इस तरह समझें कि मान लीजिए अगर आप पुराना Galaxy S9 एक्सचेंज करते हैं तो आपको 13,140 रुपये का ट्रेड इन वैल्यू मिलेगा. इसी तरह पुराने iPhone 7 का ट्रेड इन वैल्यू 12,000 रुपये है. कंपनी की वेबसाइट पर आप स्मार्टफोन की लिस्ट देख सकते हैं.

Also Read: Apple ने अनाउंस किया iOS 14, iPadOS 14 और watchOS 7, इन गैजेट्स को मिलेगा सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Apple India की वेबसाइट पर जा कर आप iPhone Buy के ऑप्शन पर जा सकते हैं. मॉडल और मेमोरी वेरिएंट सेलेक्ट करने के बाद पुराने फोन की डीटेल्स दर्ज करनी होगी. इंस्टैंट क्रेडिट अप्लाई होगा और नये आईफोन की कीमत कम दिखेगी.

इसके बाद जैसे नॉर्मल खरीदारी करते हैं, वैसे ही फोन खरीदना है. इसके बाद कंपनी आपको ट्रेड इन के लिए स्मार्टफोन तैयार करने को कहेगी. जब फोन आपके लोकेशन पर डिलीवर होने आयेगा, तब पुराना फोन देना है. कंपनी का बंदा ऑन द स्पॉट पुराने स्मार्टफोन को टेस्ट करेगा और इसका कंडीशन देखेगी. अर्हता पूरी करने पर फोन लेकर नया फोन दे दिया जाएगा.

Also Read: Apple लायी नयी Fitness+ सर्विस, घर बैठे वर्कआउट कर खुद को रख सकेंगे फिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें