21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Alto बनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार, टॉप-10 में इन कारों ने बनायी जगह

अक्टूबर 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑल्टो टॉप सेलिंग कार रही. वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर के साथ स्विफ्ट और बलेनो भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही. आइए जानें, भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली 10 कारों के नाम-

Maruti Suzuki Alto Becomes Best Selling Car: देश की सबसे सस्ती कारों में शुमार मारुति सुजुकी ऑल्टो अब देश की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार बन गई है. फेस्टिव सीजन में यह एंट्री लेवल हैचबैक टॉप सेलिंग कार रही. अक्टूबर 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑल्टो टॉप सेलिंग कार रही. वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर के साथ स्विफ्ट और बलेनो भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही. आइए जानें, भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली 10 कारों के नाम-

Top-5 में चार मॉडल्स मारुति के

सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों की बात करें, तो अक्टूबर 2022 में Maruti Suzuki Alto के कुल 21,260 यूनिट्स बिके. इसके बाद 17,945 यूनिट्स के साथ Maruti Suzuki WagonR दूसरे स्थान पर रही. तीसरे नंबर पर Maruti Suzuki Swift रही, जिसके पिछले महीने 17,231 यूनिट्स बिके. बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में चौथे स्थान पर Maruti Suzuki Baleno रही, जिसकी कुल 17,149 यूनिट्स पिछले महीने बिकी. पांचवीं बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon रही, जिसकी कुल 13,767 यूनिट्स पिछले महीने बिकी.

Also Read: Maruti Suzuki ने रीकॉल की Wagon R, Celerio, Ignis की 9 हजार से अधिक यूनिट्स, बड़ी खराबी की आशंका
Top-10 में Creta सातवें नंबर पर

अक्टूबर 2022 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Maruti Suzuki Dzire छठे स्थान पर रही, जिसके कुल 12,321 यूनिट्स बिके. वहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta ने सातवें नंबर पर कब्जा जमाया है, जिसकी कुल 11,880 यूनिट्स बिकी. इस लिस्ट में आठवें नंबर पर Tata Punch है, जिसकी बीते महीने 10,982 यूनिट्स बिकी हैं. Maruti Suzuki Ertiga को इस लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह मिली है और इसकी 10,494 यूनिट्स बिकी हैं. टॉप-10 कारों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर Maruti Suzuki Brezza है, पिछले महीने जिसकी कुल 9,941 यूनिट्स बिकी हैं.

Also Read: Maruti EV: मारुति की इलेक्ट्रिक कार अब तक क्यों नहीं आयी? कंपनी ने बतायी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें