16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Car : लॉन्च हुई नयी Maruti Suzuki Swift, जानिए सभी वेरिएंट्स की कीमतें और खूबियाें की सारी डीटेल

Maruti Suzuki Swift Facelift 2021 Launch Price In India Swift New Model 2021 Engine Specifications Mileage details: Maruti Suzuki ने अपनी Swift का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.73 से लेकर 8.41 लाख तक रखी है. Maruti Suzuki की थर्ड जेनेरेशन हैचबैक Swift 2021 में कंपनी ने लुक्स में कई आकर्षक बदलाव किये हैं. कंपनी ने इसमें पहले के मुकाबले ताकतवर इंजन दिया है. नयी Swift 2021 के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI+ और ZXI+ ड्यूल टोन वेरिएंट शामिल है.

Maruti Suzuki ने अपनी Swift का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.73 से लेकर 8.41 लाख तक रखी है. Maruti Suzuki की थर्ड जेनेरेशन हैचबैक Swift 2021 में कंपनी ने लुक्स में कई आकर्षक बदलाव किये हैं. कंपनी ने इसमें पहले के मुकाबले ताकतवर इंजन दिया है. नयी Swift 2021 के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI+ और ZXI+ ड्यूल टोन वेरिएंट शामिल है.

इंजन और माइलेज (Maruti Swift 2021 engine & mileage)

नये Swift 2021 में इंजन में महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं. इंजन की बात करें, तो इसका पुराना इंजन 1.2 लीटर वाला इंजन था जो 83 bhp की पावर देता था. Swift 2021 में कंपनी ने नया 1.2 लीटर वाला K12 DualJet इंजन लगाया है, जो 90bhp का पावर और 113nm का टॉर्क जनेरेट करता है. इसका गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक के विकल्प में उपलब्ध है. ARAI के मुताबिक Maruti Swift 2021 का मैनुअल वेरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और आॅटोमैटिक वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा.

Maruti Swift 2021 बाहर से कैसी दिखती है?

2021 Swift के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किये गए हैं. Maruti Swift 2021 में कंपनी ने नया ब्लैक रूफ और नया अलॉय व्हील दिया है, जो कार को स्पोर्टी लुक देता है. कार के फ्रंट में भी नये क्रोम स्ट्रिप्ड सिंगल ग्रिल दिये गए हैं. साइज की बात करें, तो कार की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1530mm है. कार का कुल वजन 1315 किलोग्राम है. कंपनी ने इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है. कंपनी ने इसमें All time DRL और LED हेडलैम्प दिया है. कार के टॉप वेरिएंट में ड्यूल टोन कलर स्कीम दिया गया है.

Also Read: Maruti Swift Facelift 2021 Launch: ज्यादा माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ आयी नयी मारुति कार, जानें क्या है नया?

Swift 2021 के इंटीरियर में क्या है बदलाव?

Maruti Suzuki Swift 2021 के इंटीरियर में भी कई आकर्षक बदलाव किये गए हैं. Swift 2021 में नया 4.2 इंच का Coloured Driver’s Display, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें हाइट अडजस्टेबल ड्राइव सीट भी दी गई है. Maruti Suzuki ने इसमें इलेक्ट्रिक आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVM) दिया है.

Maruti Suzuki Swift 2021 के सेफ्टी फीचर्स

Safety की बात करें, तो Swift 2021 में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड कंट्रोल दिया है. अच्छी ब्रेकिंग के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) दिया है. कंपनी ने साथ में इसमें प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर्स दिये हैं.

Swift 2021 का किनसे है मुकाबला? (Maruti Suzuki Swift 2021 rivals)

भारत के कार बाजार में नयी Maruti Suzuki Swift 2021 का मुकाबला Hyundai Grand i10 NIOS, Tata Altroz, Ford Freestyle, Renault Triber और Ford Figo जैसी गाड़ियों से होगा.

Also Read: Best Selling Car: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है? Maruti, Hyundai, Kia की इन कारों को Top 10 में मिली जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें