21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi लायी 3 नये 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, कैमरा और डिस्प्ले भी शानदार

Xiaomi ने अपनी Mi 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G को पेश किया है. Mi 11 Ultra की खासियत है कि इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में यूजर्स को सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा. ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आये हैं, जिनसे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

Xiaomi ने अपनी Mi 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G को पेश किया है. Mi 11 Ultra की खासियत है कि इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में यूजर्स को सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा. ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आये हैं, जिनसे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरिएंस मिलेगा. Xiaomi ने अपनी Mi 11 सीरीज को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. उम्मीद है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग जल्द ही होगी.

Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.80 inch (1440×3200)

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 50MP + 48MP + 48MP

  • RAM : 12GB

  • Storage : 256GB

  • Battery : 5000mAh

Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.81 inch (1440×3200)

  • OS : Android 11

  • Rear Camera : 50MP + 13MP + 8MP

  • Battery : 4970mAh

Also Read: 8GB रैम और 108MP कैमरा के साथ 14,999 में आयी Realme 8 सीरीज, जानें कीमत और खूबियां
Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.55 inch (1080×2400)

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 64MP + 8MP + 5MP

  • RAM : 6GB

  • Storage : 64GB

  • Battery : 4250mAh

Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite की कीमत

तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में अगर बात करें, तो Mi 11 Ultra की कीमत लगभग 66,500 रुपये है. यह कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मॉडल की है. इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला व्हाइट सेरामिक स्पेशल एडिशन 77,500 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है.

Mi 11 Pro को 55,400 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यहां आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,700 रुपये है. वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,100 रुपये है. यह फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शंस में आता है.

Mi 11 Lite 5G की अगर बात करें, तो इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,500 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,800 रुपये रखी गई है. फोन पीले, हरे और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.

Also Read: Vivo X60 Series: 12GB तक रैम के साथ आये वीवो के धांसू स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें